17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कर रही है व्यक्तिगत प्रश्न: मैथ्यू सैम्युअल

कोलकाता. नारद न्यूज के प्रमुख मैथ्यू सैम्युअल ने आरोप लगाया है कि रंगदारी के एक मामले में पूछताछ के नाम पर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस उनसे व्यक्तिगत प्रश्न कर रही है. गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में अपने वकील से कानूनी सलाह लेने पहुंचे मैथ्यू सैम्युअल ने यह आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने बताया कि केरल […]

कोलकाता. नारद न्यूज के प्रमुख मैथ्यू सैम्युअल ने आरोप लगाया है कि रंगदारी के एक मामले में पूछताछ के नाम पर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस उनसे व्यक्तिगत प्रश्न कर रही है.

गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में अपने वकील से कानूनी सलाह लेने पहुंचे मैथ्यू सैम्युअल ने यह आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने बताया कि केरल से कोलकाता आने-जाने का विमान का किराया व उनके रहने का खर्च राज्य से वह मांग करेंगे. उनके वकील अरुणाभ घोष ने बताया कि जांच के नाम पर पुलिस मैथ्यू सैम्युअल को मानसिक तौर पर परेशान कर रही है. उन्हें आठ घंटे थाने में बैठा कर चाय-कॉफी पिला कर छोड़ दे रही है.

संबंधित मामले के बारे में कुछ न पूछ कर नारद न्यूज के फुटेज को लेकर सवाल कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोचीपाड़ा थाने की पुलिस मैथ्यू सैम्युअल से उनका वह पुराना फोन मांग रही है, जिससे उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन चलाया था, लेकिन वह फोन अब वह इस्तेमाल नहीं करते. मैथ्यू सैम्युअल से सवाल पूछे जा रहे हैं कि उनकी शादी कब हुई. उनके कितने बच्चे हैं. इस संबंध में पूछा जा रहा है. पुलिस द्वारा परेशान करने के मामले में सलाह लेने के लिए वह हाइकोर्ट पहुंचे थे. शाम करीब चार बजे मैथ्यू कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे. वकील से सलाह करने के बाद वह निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें