राज्य परिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां से बस स्टैंड हटाने के बाद भी डलहौजी इलाके के आसपास से सभी रूटों की बस सेवा चालू रहेगी. वर्तमान में यहां से 16 रुटों में बस सेवा जारी है. हालांकि ट्राम सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. इसकी वजह है महाकरण मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य.
पांच जुलाई से यह मेट्रो रेल प्रबंधन को सौंप दिया जायेगा. मेट्रो के काम की वजह से आठ एवं नौ जुलाई को ब्रेबर्न रोड भी पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यहां से मेट्रो की सुरंग बनेगी. 10 जुलाई से यह रोड चालू कर दिया जायेगा. साथ ही इस्ट-वेस्ट मेट्रो के काम की वजह से 42 नंबर स्ट्रैंड रोड इलाके में रहने वाले 148 परिवारों के साथ आस-पास के अन्य 11 परिवारों को भी दो सप्ताह के लिए अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जायेगा. काम समाप्त होने के बाद इन लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी.