खबर पाकर गरफा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक दुर्गा के पति दिलीप दास ने बताया कि बुधवार रात को वह इमारत के पहले तल्ले में कमरे के अंदर काम कर रहे थे. इतने में उन्हें अचानक कुछ जलने की महक आयी.
जानकारी लेने के लिए उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो वह बाहर से बंद मिला. शोर मचाने पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर वह ऊपरी मंजिल पर गये तो उनकी पत्नी दुर्गा दास को कमरे में झुलसे हालत में पाया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि परिवार में कुछ विवाद को लेकर काफी दिनों से वह तनाव में थी. इसी के कारण उसने यह कदम उठाया होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.