28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को कमरे में बंद कर पत्नी ने खुद को लगायी आग

कोलकाता. पति को कमरे में बंद कर पत्नी ने खुद के शरीर में आग लगा कर जान दे दी. घटना गरफा इलाके के पूर्वाचल में बुधवार देर रात की है. इस घटना में शरीर का अधिकतर हिस्सा झुलस जाने के कारण अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत महिला का […]

कोलकाता. पति को कमरे में बंद कर पत्नी ने खुद के शरीर में आग लगा कर जान दे दी. घटना गरफा इलाके के पूर्वाचल में बुधवार देर रात की है. इस घटना में शरीर का अधिकतर हिस्सा झुलस जाने के कारण अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत महिला का नाम दुर्गा दास (54) है.

खबर पाकर गरफा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक दुर्गा के पति दिलीप दास ने बताया कि बुधवार रात को वह इमारत के पहले तल्ले में कमरे के अंदर काम कर रहे थे. इतने में उन्हें अचानक कुछ जलने की महक आयी.

जानकारी लेने के लिए उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो वह बाहर से बंद मिला. शोर मचाने पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर वह ऊपरी मंजिल पर गये तो उनकी पत्नी दुर्गा दास को कमरे में झुलसे हालत में पाया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि परिवार में कुछ विवाद को लेकर काफी दिनों से वह तनाव में थी. इसी के कारण उसने यह कदम उठाया होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें