Advertisement
देश में आपातकाल से भी खराब परिस्थिति : ममता
कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई से शुरू किये जा रहे वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि देश में आपातकाल से भी भयंकर परिस्थिति है. यहां सुपर आपातकाल की स्थिति है, जोकि देश के लिए बहुत बड़ा दुर्दिन है. राज्य सरकार यहां […]
कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई से शुरू किये जा रहे वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि देश में आपातकाल से भी भयंकर परिस्थिति है. यहां सुपर आपातकाल की स्थिति है, जोकि देश के लिए बहुत बड़ा दुर्दिन है. राज्य सरकार यहां फिलहाल जीएसटी लागू करने के पक्ष में नहीं था, लेकिन बाध्य होकर राज्य सरकार ने 19 जून को ऑर्डिनेंस जारी किया था, क्योंकि आॅर्डिनेंस जारी नहीं करने पर ट्रेजरी में रुपया नहीं आयेगा और कोई लेन-देन तक नहीं किया जा सकता. यह देश के लिए सुपर आपातकाल की परिस्थिति है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी शुरू होने से देश में महंगाई बढ़ेगी. बाजार से कई उत्पाद गायब हो जायेंगे. साधारण लोगों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा. इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार ने जीएसटी का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है. 30 जून को जीएसटी के लांचिंग के लिए नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सरकार से कोई भी प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लेगा. इस मौके पर राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. क्योंकि उनकी बात को केंद्र सरकार मान ही नहीं रही है, इसलिए वह भी इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement