Advertisement
असहिष्णुता के माहौल में एकुजट रहें : मुख्यमंत्री
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के अवसर पर राज्य के लोगों को असहिष्णुता के वातावरण में एकजुट रहने और उनका मुकाबला करने का आह्वान किया. सुश्री बनर्जी सोमवार को ईद के अवसर पर रेड रोड में नमाज के दौरान पहुंची और लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि एक […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के अवसर पर राज्य के लोगों को असहिष्णुता के वातावरण में एकजुट रहने और उनका मुकाबला करने का आह्वान किया. सुश्री बनर्जी सोमवार को ईद के अवसर पर रेड रोड में नमाज के दौरान पहुंची और लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि एक माह के उपवास के बाद लोग ईद मना रहे हैं. यह खुशी का त्योहार है. सदा ही एक ऐसा समय आता है, जब लोगों को साहस और प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत होती है.
उन्होंने कहा : देश में असहिष्णुता का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है. हम लोगों को विश्वास है कि हम एकजुट हैं. हम लोग एक हैं. हम लोग पहले इंसान हैं, फिर हिंदु, मुस्लिम या ईसाई. हम लोग सभी के लिए काम करते हैं, चाहे वे हिंदु हो, मुस्लिम हो या इसाई या सिख या जैन. उन्होंने कहा : हम लोग जब तक जिंदा रहेंगे, मानवता की रक्षा करते रहेंगे. हम किसी को भी लोगों के बीच विभेद पैदा करने नहीं देंगे. हम लोग एकजुट रहेंगे. हमें कोई भी नहीं तोड़ सकता है. हम सभी एक हैं और हम सभी के लिए लड़ाई करें. हमें एकता व सौहार्द बनाये रखना होगा. इस अवसर पर मेयर शोभन चटर्जी, मंत्री जावेद खान सहित तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement