कोलकाता के अलावा ढाका सहित सभी देशों से विशिष्ट बंगाली कभी न कभी इस सम्मेलन में जरूर पहुंचे हैं. इस बार यह सम्मेलन सात से नौ जुलाई तक चलेगा. बंग सम्मेलन का मूल फोकस गीत व सिनेमा होगा. साथ ही विभिन्न ऑडिटोरियम में साहित्य परिचर्चा व सेमिनार का आयोजन होगा. इस बार बंग सम्मेलन में बंगाल के विशिष्ट साहित्यकार शीर्षेंदू मुखोपाध्याय को आमंत्रित किया गया है, लेकिन इस बार के बंग सम्मेलन में वे शामिल नहीं होंगे. श्री मुखोपाध्याय ने बताया कि पहले भी कई बार वह बंग सम्मेलन में गये हैं.
आयोजकों ने उनके साहित्य के लिए उन्हें बुलाया था, लेकिन इस बार वे शारीरिक अस्वस्थता के कारण वहां नहीं जा सकेंगे. सामने ही दुर्गापूजा है इसलिए उन पर लेखन का भी दबाव है. शीर्षेंदू मुखोपाध्याय के अलावा इस बार के सम्मलेन में विशिष्ट कवि सुबोध सरकार को भी आमंत्रित किया गया है. वे तीन दिनों के इस उत्सव में भाग ले रहे हैं. श्री सरकार ने बताया कि श्री मुखोपाध्याय ने कहा था कि वे जायेंगे, लेकिन अभी भी अंतिम फैसला उन्होंने नहीं लिया है. उनपर भी लिखने का दबाव है, लेकिन वे सम्मलेन में हिस्सा ले रहे हैं. सैन फ्रैंसिस्को उनका प्रिय स्थान है.