कोलकाता: माध्यमिक परीक्षा में इस साल भी जिलों के छात्रों ने बाजी मारी है. बर्दवान के पारुलिया केके हाइस्कूल के छात्र सौराशीष विश्वास और हुगली के दिहि बागान केबी राय हाइस्कूल के रुपायन कुंडू ने 700 में 682 अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से राज्य टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. बीरभूम के कालीगति स्मृति नारी शिक्षानिकेतन की छात्र अनिषा मंडल 681 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. हालांकि छात्रओं में अनिषा को पहला स्थान हासिल हुआ.
सिलीगुड़ी ब्याज हाइस्कूल के छात्र दीपमाल्या बाराई 679 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में माध्यमिक परीक्षा परिणाम जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा पर्षद के प्रशासक कल्याणमय गांगुली ने बताया कि रिजल्ट 81.81 फीसदी रहा. पिछले वर्ष 81.06 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पर्षद ने परीक्षा परिणाम के साथ 24 विद्यार्थियों की मेरिट जारी की, लेकिन इसमें कोलकाता के किसी छात्र को स्थान नहीं मिल सका. हालांकि ओवरऑल परीक्षा परिणाम में कोलकाता तीसरे स्थान पर रहा.
92.90 फीसदी सफलता के साथ पूर्व मिदनापुर को पहला स्थान हासिल हुआ. गौरतलब है कि इस साल कुल 10 लाख 27 हजार 938 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी थी. पांच लाख 39 हजार 290 छात्रएं परीक्षा में बैठी थीं. पिछले साल की तुलना में 20 751 परीक्षार्थी अधिक थे.
आठ लाख 19 हजार 576 छात्र-छात्रएं परीक्षा में सफल रही हैं. पिछले साल वर्ष 10 लाख सात हजार 187 परीक्षार्थियों में सात लाख 89 हजार 6 को सफलता मिली थी. बोर्ड प्रशासक श्री गांगुली ने बताया कि 82 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम निकालने में सफलता मिली है. अगले साल 24 फरवरी से माध्यमिक परीक्षा शुरू होगी, जो 6 मार्च तक चलेगी.