Advertisement
बंद पहाड़ पर जारी है ‘वी वांट गोरखालैंड’ की गूंज
दार्जिलिंग शहर में हर तरफ पसरा है सन्नाटा, गोजमुमो ने गोरखालैंड के समर्थन में निकाली रैली दार्जिलिंग : पहाड़ पर अनिश्चितकालीन बंद रविवार को भी जारी रहा. राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर दार्जिलिंग शहर के गोयनका रोड, लेबुंग कार्ड रोड, चौरस्ता रोड, लाडेनला रोड आदि में बीते 15 जून से सन्नाटा छाया हुआ है. शहर की […]
दार्जिलिंग शहर में हर तरफ पसरा है सन्नाटा, गोजमुमो ने गोरखालैंड के समर्थन में निकाली रैली
दार्जिलिंग : पहाड़ पर अनिश्चितकालीन बंद रविवार को भी जारी रहा. राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर दार्जिलिंग शहर के गोयनका रोड, लेबुंग कार्ड रोड, चौरस्ता रोड, लाडेनला रोड आदि में बीते 15 जून से सन्नाटा छाया हुआ है. शहर की दुकानें, कार्यालय, एटीएम बूथों में ताला जड़ा हुआ है. देश-विदेश से आये पर्यटक पहाड़ छोड़कर चले गये हैं, जिसके कारण दार्जिलिंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वीरान पड़े हैं.
इधर, गोजमुमो ने रविवार भी दार्जिलिंग शहर में विराट रैली निकाली. शहर के रेलवे स्टेशन से शुरू हुई रैली चौक बाजार, मोटर स्टैंड होते हुये सिहंमारी की ओर चली गयी. रैली में शामिल मोरचा समर्थक ‘वी वांट गोरखालैंड’ (हमें चाहिए गोरखालैंड) का नारा लगा रहे थे.
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में बांग्ला भाषा अनिवार्य करने की घोषणा के बाद पहाड़ पर बंद का सिलसिला शुरू हुआ, जो अभी तक जारी है. बीते 5 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिरिक पहुंचीं. मिरिक में आयोजित कार्यक्रम के बाद उसी दिन शाम को वह दार्जीलिंग आयीं और 8 जून को दार्जिलिंग के राजभवन में एक कैबिनेट मीटिंग की. गोजमुमो ने 8 जून को गोरखा रंगमंच भवन के आगे विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में मोरचा समर्थकों और पुलिस के बीच भिड़ंत में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये थे. उसके बाद से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement