Advertisement
पार्ट टाइम शिक्षकों का मामला भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार करे राज्य : केंद्र
राज्य में करीब 50 हजार पार्ट टाइम शिक्षक हैं भत्ता वृद्धि के लिए राज्य के शिक्षक संगठनों ने केंद्र सरकार से आवेदन किया था कोलकाता : राज्य के पार्ट टाइम शिक्षकों का भत्ता बढ़ाने पर केंद्र सरकार ने सहमती जतायी है. राज्य सरकार से इस पर विचार करने का आग्रह किया है. इस बाबत केंद्रीय […]
राज्य में करीब 50 हजार पार्ट टाइम शिक्षक हैं
भत्ता वृद्धि के लिए राज्य के शिक्षक संगठनों ने केंद्र सरकार से आवेदन किया था
कोलकाता : राज्य के पार्ट टाइम शिक्षकों का भत्ता बढ़ाने पर केंद्र सरकार ने सहमती जतायी है. राज्य सरकार से इस पर विचार करने का आग्रह किया है. इस बाबत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार को एक निर्देश भेजा गया है. राज्य में करीब 50 हजार पार्ट टाइम शिक्षक हैं.
उल्लेखनीय है कि पार्ट टाइम शिक्षकों के भत्ता वृद्धि के लिए शिक्षक संगठनों ने केंद्र सरकार से आवेदन किया था. फिलहाल राज्य में प्राइमरी पार्ट टाइम शिक्षकों का भत्ता पांच हजार 954 रुपये है, जबकि अपर प्राइमरी में पार्ट टाइम शिक्षकों का भत्ता 8,161 रुपये है.
केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि चूंकि पार्ट टाइम शिक्षकों की नियुक्त राज्य सरकार ने की थी. इस कारण भत्ता वृद्धि के विषय पर भी उसे ही विचार करना होगा. पार्ट टाइम शिक्षकों का कहना कि वे लोग स्थायी शिक्षकों की तरह काम करते हैं. हालांकि उनकी तुलना में उन्हें बहुत ही कम भुगतान किया जाता है. शिक्षकों ने प्राथमिक स्कूल के पार्ट टाइम शिक्षकों का भत्ता 15 हजार रुपये एवं अपर प्राइमरी स्कूल के पार्ट टाइम शिक्षकों का भत्ता बढ़ा कर 20 हजार रुपये करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement