आरएसएस के प्रांत कार्यवाह डॉ जिष्णु बसु ने कहा कि बाबा रामदेव एवं गुरु रविशंकर ने योग को आधुनिकता से जोड़ा और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी. आज पूरे विश्व में योग दिवस का मनाया जा रहा है.
भारत फिर से विश्व गुरु बनने के कगार पर खड़ा है. स्वामी विवेकानंद ने सेवा और प्रेम के बल पर विश्व समुदाय को जीता था और आज योग फिर से विश्व समुदाय को भारत की संस्कृति और सभ्यता की ओर आकर्षित कर रहा है. कार्यक्रम में लगभग 5000 लोगों ने योग किया. कार्यक्रम में अर्जुन पुरस्कार विजेता विश्वजीत पालित, पर्वतारोही देवाशीष विश्वास, अवकाश प्राप्त मेजर जनरल एसएन मुखर्जी, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष तपन मोहन चक्रवर्ती, क्रीड़ा भारती के सचिव विभाष मजूमदार, राजीव शरण सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदन दिया.