19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव: जनता को बतायेगी सरकार की उपलब्धि

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बाद से राज्य में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. हालांकि इस वोट प्रतिशत को भगवा पार्टी चुनावी नतीजे में ढालने में अब तक सफल नहीं हो पायी है. बदले हुए राजनीतिक माहौल के बीच अगले वर्ष अर्थात 2018 में राज्य में पंचायत चुनाव होगा. भाजपा पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल […]

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के बाद से राज्य में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. हालांकि इस वोट प्रतिशत को भगवा पार्टी चुनावी नतीजे में ढालने में अब तक सफल नहीं हो पायी है. बदले हुए राजनीतिक माहौल के बीच अगले वर्ष अर्थात 2018 में राज्य में पंचायत चुनाव होगा. भाजपा पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में एक बड़ा परिवर्तन होने की आस लगाये बैठी है, पर शासक दल तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली अभी दूर है. राज्य की जनता का विश्वास अब भी तृणमूल पर कायम है. लेकिन इसके बावजूद तृणमूल अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में कोई कोताही नहीं करना चाहती है.
पंचायत चुनाव में भी लोकसभा, विधानसभा व नगरपालिका चुनावआें में मिली कामयाबी की कहानी दोहराने के लिए तृणमूल कांग्रेस राज्य सरकार की सफलताआें को पंचायत चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है. मकसद भाजपा के दुष्प्रचार का सामना करना एवं सही जवाब भी देना है. हाल ही में केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को शानदार प्रदर्शन के लिए चार वर्गों में सात पुरस्कार से नवाजा है. मंगलवार को राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने यह जानकारी दी.

श्री मुखर्जी ने बताया कि नरेगा (100 दिन रोजगार योजना) में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया है. इसके साथ ही नदिया व कूचबिहार जिलों को भी नरेगा में बेहतरीन काम के लिए पुरस्कृत किया गया है. श्री मुखर्जी ने बताया कि लोगों की जीविका व आय को बेहतर बनाने के लिए हम लोगों ने राज्य के 26 विभागों के 32 कार्यक्रमों के साथ नरेगा का समन्वय किया है, जो देश भर में एक मॉडल बन गया है आैर अन्य राज्य भी इसका अनुसरण करने लगे हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक साल में चार लाख से अधिक घर का निर्माण कर देश में प्रथम स्थान हासिल कर पश्चिम बंगाल ने एक रिकॉर्ड बनाया है, जिसके लिए राज्य को स्वर्ण पदक दिया गया है.
दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पश्चिम बंगाल ने केंद्र द्वारा दिये लक्ष्य 104 प्रतिशत हासिल किया है. वर्ष 2016-17 में राज्य ने स्वयं सहायता समूहों को 3416 करोड़ रुपये का बैंक ऋण संघटित करवा कर एक रिकॉर्ड बनाया है. 2017-18 के लिए हमें 5003 करोड़ रुपये क्रेडिट लिंकेज का लक्ष्य दिया गया है. जिस तरह से हम लोगों ने स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण की मात्रा बढ़ायी है, उससे अन्य राज्य आश्चर्यचकित हैं आैर हमारे मॉडल को अपना रहे हैं.प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में पिछले कई वर्षों से हम लोग लगातार शानदार काम कर रहे हैं. जिसके लिए हमें इस वर्ष भी केंद्र ने पुरस्कृत किया है. 2016-17 में 1050 गांवों को पक्के सड़क से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था, हम लोगों ने लक्ष्य से अधिक 1162 गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा है. 2013-14 में लक्ष्य 390 गांवों से बढ़ कर 1356 गांव एवं 2014-15 में मिले लक्ष्य 600 से बढ़ कर 1860 गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया.

श्री मुखर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा से ग्रामीण विकास पर जोर दिया है. उनके दिशानिर्देश पर हम लोगों ने शानदार काम कर देश भर के सामने एक उदाहरण पेश किया है, पर इसके बावजूद एक भ्रम फैलाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल आकर गलतबयानी करते हैं. फिर वही मंत्री दिल्ली जा कर हमारे अच्छे काम के लिए पुरस्कृत करते हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने महानगर में भाजपा दफ्तर में एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया था कि राज्य सरकार प्रधान मंत्री आवास योजना में सही से काम नहीं कर रही है. जरूरतमंद लोगों को घर उपलब्ध कराने में तृणमूल सरकार नाकाम रही है. पर वही रामकृपाल यादव प्रधान मंत्री आवास योजना में शानदार प्रदर्शन के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को पुरस्कृत करते हैं.

पंचायत मंत्री ने कहा कि राजनीतिक उद्देश्य से दिल्ली से आये नेता गलत बयानबाजी करते हैं. राजनीतिक फायदे के लिए हमें छोटा दिखाने का प्रयास किया जाता है. कई बार केंद्र फंड देने में देरी करता है, जिसकी वजह से काम की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. वक्त पर फंड नहीं मिलने के कारण कई जगह पर काम भी रोक देना पड़ा. श्री मुखर्जी ने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हम लोग काफी काम कर रहे हैं. पर जो काम हो रहा है, उसे लोगों को बताना जरूरी है. अगर आप इसे प्रचार समझते हैं तो इसे यूं कह सकते हैं कि हम लोग अपने अच्छे कामों को दुनिया के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे एक तरफ तो लोगों को पता चलेगा कि सरकार क्या कर रही है आैर वह सरकारी योजनाआें का लाभ उठा पायेंगे, दूसरे हमें आैर अच्छा काम करना का उत्साह मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें