29 जून को साइंस सिटी ऑडिटोरियम में तथा 30 जून को इजेसीसी में ‘अकादमी एंड इकोनॉमिक रिफार्म्स-रोल ऑफ कास्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स’ पर परिचर्चा होगी. मंगलवार को कलकत्ता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी आइसीएआइ के उपाध्यक्ष सीएमए संजय गुप्ता, सचिव कौशिक बनर्जी, ग्लोबल समिट 2017 के चेयरमैन सीएमए एच पद्मानाभन, ग्लोबल समिट 2017 के सह संयोजक सीएमए विश्वरूप बसु तथा ग्लोबल समिट 2017 के सह चेयरमैन सीएमए विवेकानंद मुखोपाध्याय ने दी.
श्री गुप्ता ने बताया कि ग्लोबल समिट में 30 देशों के लगभग 2000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे तथा इसमें कर प्रावधान संबंधित विभिन्न विषयों के साथ-साथ आर्थिक सुधार पर चर्चा होगी. जीएसटी के संबंध में टिप्पणी करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि जीएसटी कर व्यवस्था में एक ऐतिहासिक परिवर्तन है. एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
आइसीएआइ भी विभिन्न सरकारी, व्यावसायिक व शैक्षणिक संस्थाओं के साथ मिल कर जीएसटी के प्रति लोगों में समझदारी विकसित करने के लिए काम कर रहा है. जीएसटी पर लगभग 200 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि कास्ट एकाउंट्स के पाठ्यक्रम में भी जीएसटी को शामिल कर लिया गया है तथा इस वर्ष होनेवाली परीक्षा में यह जीएसटी भी शामिल है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आइसीएआइ की पूरे देश में 96 चैप्टर हैं. उन लोगों का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक जिले में चैप्टर खोला जाये.