24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जोड़ी रथयात्रा स्पेशल ट्रेनें

कोलकाता. 25 जून को पुरी के विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा पूजा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन जोड़ी रथयात्रा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन 25 जून से लेकर चार जुलाई तक चलेगी. दो जोड़ी ट्रेनें सांतरागाछी-पुरी-सांतरागाछी, जबकि एक जोड़ी शालीमार-पुरी-सांतरागाछी तक चलेगी. 08007-08008 सांतरागाछी-पुरी-सांतरागाछी रथयात्रा स्पेशल ट्रेन 25 जून और […]

कोलकाता. 25 जून को पुरी के विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा पूजा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन जोड़ी रथयात्रा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन 25 जून से लेकर चार जुलाई तक चलेगी. दो जोड़ी ट्रेनें सांतरागाछी-पुरी-सांतरागाछी, जबकि एक जोड़ी शालीमार-पुरी-सांतरागाछी तक चलेगी. 08007-08008 सांतरागाछी-पुरी-सांतरागाछी रथयात्रा स्पेशल ट्रेन 25 जून और 4 जुलाई को सांतरागाछी स्टेशन से रात 12.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 8. 25 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी में उक्त ट्रेन 25 जून और 4 जुलाई को रात 11.35 बजे पुरी स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन 9 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. 08801-08802 शालीमार-पुरी-सांतरागाछी रथयात्रा स्पेशल ट्रेन शालीमार स्टेशन से 2 जुलाई को रात 11.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 8.25 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में उक्त ट्रेन तीन जुलाई को रात 11.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी.

दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने अपनी दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. अतिरिक्त कोच लगने वाली ट्रेनों के नाम हावड़ा-आनंद बिहार टर्मिनल युवा एक्सप्रेस और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एसी एक्सप्रेस है. 22309-22310 हावड़ा-आनंद बिहार टर्मिनल युवा एक्सप्रेस में 24 जून और 30 जुलाई को एसी टू-टायर जबकि 20 जून और 26 जुलाई को 22309-22310 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एसी एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर एसी टू-टायर कोच लगेगा.
सियालदह-अजमेर अब डेहरी-ऑनसोन रुकेगी : पूर्व रेलवे की नयी सूचना के अनुसार 12989-12988 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर होगा. अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस सुबह 07.22 बजे रुकेगी जबकि डाउन अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस सुबह 06.36 बजे डेहरी-ऑनसोन स्टेशन पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें