यह कार्यक्रम 23 जून को होगा. जहां वह सार्वजनिक क्षेत्र में बंगाल की विभिन्न सफलताआें को बयान करेंगी. इस मंच से वह कन्याश्री समेत राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाआें को दुनिया के सामने पेश करेंगी. इसके साथ ही वह राज्य में उद्योग लाने के लिए विभिन्न आैद्योगिक संगठनों के साथ भी बैठक करेंगी. विदेश सफर पर जाने से पहले उन्होंने राज्य के प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी विभिन्न मंत्रियों को सौंप दी.
नीदरलैंड रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, दमकल मंत्री शोभन चटर्जी आपस में जिम्मेदारी बांट कर काम करेंगे.