12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्द्र: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मेयर से की मुलाकात, पशु संरक्षण पर दिया जोर

कोलकाता. केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को कोलकाता नगर निगम पहुंच कर मेयर शोभन चटर्जी के साथ मुलाकात की. महानगर में पशु अधिकार को लेकर उन्होंने मेयर के साथ चर्चा की. मेयर से मुलाकात के दौरान तृणमूल विधायक व पशु अधिकारवादी देवोश्री राय, निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन […]

कोलकाता. केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को कोलकाता नगर निगम पहुंच कर मेयर शोभन चटर्जी के साथ मुलाकात की. महानगर में पशु अधिकार को लेकर उन्होंने मेयर के साथ चर्चा की. मेयर से मुलाकात के दौरान तृणमूल विधायक व पशु अधिकारवादी देवोश्री राय, निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष आदि ने इस बैठक में हिस्सा लिया.

बैठक लगभग आधे घंटे तक चली. बैठक समाप्त होने के बाद श्रीमती गांधी ने मीडिया से बात नहीं की. निगम से उनके वापस लौटने के बाद मेयर ने संवाददाताओं से कहा कि कें‍द्रीय मंत्री मेनका गांधी लंबे समय से पशुओं के अधिकार के लिए आंदोलन चला रही हैं.

उन्होंने महानगर में पशुओं पर होनेवाले अत्याचार को कम करने व उनकी देख-रेख के लिए मुलाकात की थी. कुत्ते व अन्य पशुओं की देख-रेख के लिए वह आशरी नामक एक एनजीओ चलाती हैं. वर्तमान समय में उनके इस एनजीओ को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मेयर ने बताया कि 109 नंबर वार्ड स्थित मुकुंदपुर में साढ़े चार एकड़ जमीन पर आशरी है, लेकिन आधारभूत ढांचे के अभाव में उन्हें कार्य करने में समस्या हो रही है. मेनका गांधी ने अपने एनजीओ के वेबर टैक्स में छूट दिये जाने की मांग की है. उसे छूट देने के लिए प्रक्रिया चालू की गयी है.

धापा डॉग पाउंड का होगा स्थानांतरण
धापा स्थित निगम के डॉग पाउंड का स्थानांतरण किया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी की देखरेख में स्थानांतरण का कार्य किया जायेगा. यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि कुत्तों की नसबंदी व इलाज की उत्तम व्यवस्था के लिए डॉग पाउंड को स्थानांतरित किया जायेगा ताकि विभिन्न एनजीओ तथा निगम एक साथ कुत्तों के अधिकार के लिए कार्य कर सकें. बता दें कि हाल में ही धापा के डॉग पाउंड के नवीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये थे. अब इसके स्थानांतरण से निगम पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा. इस विषय में मेयर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कई बार विभिन्न योजनाओं के नवीकरण पर अधिक खर्च करना पड़ता है. स्थानांतरण से विभिन्न पशु प्रेमी संस्थाएं निगम के साथ कार्य कर सकेंगी.
सटिक प्रमाण पत्र के आधार पर ही निजी संस्थाओं को मिलेगी स्वीकृति
मेयर ने कहा कि पशु अधिकार के लिए कार्य करनेवाली विभिन्न संस्थाओं को सटिक प्रमाण पत्र के अधार पर ही निगम के साथ कार्य करने का अधिकार दिया जायेगा.
कुत्तों व पशुओं की देखभाल के लिए महानगर जोन गठन की मांग
मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष ने बताया कि वाम शासन काल में कुत्तों की नसबंदी व पशुओं के संरक्षण के लिए अलग से कोलकाता को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया था. आशरी को 35 वार्ड दिये गये थे, लेकिन निगम में तृणमूल बोर्ड के गठन के बाद देखा गया कि अधिकांश एनजीओ के पास आधारभूत ढांचे का अभाव था. उन्होंने बताया कि कुछ एनजीओ कुत्तों की नसबंदी के नाम पर सरकार से अधिक पैसे वसूलती थीं. उन्होंने बताया कि एक कुत्तों की नसबंदी के लिए केंद्र से 260 रुपया मिलते थे. इनमें एक चिकित्सक को 150 रुपया दिया जाता था, लेकिन कुछ एनजीओ सरकार से गलत तरीके से पैसे वसूल रहे थे. जांच में दोषी पाये जाने पर निगम ने सभी एनजीओ को हटा कर जोन को रद्द कर दिया. अब फिर मेनका गांधी ने महानगर को जोन में विभाजित करने की मांग की है तथा उन्हें किसी जोन का दायित्व दिये जाने की मांग की है. निगम की ओर से उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिला है.
वार्ड 103 में निगम के कार्य में अड़चन डालने का आरोप
महानगर के 103 नंबर वार्ड में पानी की समस्या है. इस वार्ड के यादपुर के साउथ रोड, साउथ पार्क, वेस्ट रोड, ईस्ट रोड तथा कॉलोनी रोड सहित कई इलाकों में पानी की समस्या है. यह जानकारी स्थानीय पार्षद नंदिता राय ने दी. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मेयर शोभन चटर्जी तथा डीजी (वाटर) विभाष माइती से शिकायत की थी. उनकी शिकायत के बाद पानी के फ्लो बढ़ाने के लिए निगम के सर्वे के बाद सोमवार को यहां कार्य चल रहा था. इस दौरान पूर्व स्थानीय पार्षद संजय दास ने अपने लोगों के साथ कार्य में अड़चन डालने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान कुछ महिलाओं ने मौके पर कार्य कर रहे निगमकर्मियों पर हमला किया. श्रीमती राय ने बताया कि पानी का फ्लो बढ़ाने के लिए पिकअप कनेक्शन लगाने के लिए कार्य चल रहा था. इस दौरान हमला किया गया. मौके पर स्थित निगम के अधिकारियों ने सर्वे पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी है. श्रीमती राय ने कहा कि वह इस घटना को लेकर मेयर से मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा कि पानी के लेकर पूर्व पार्षद यहां राजनीति करने की कोशिश कर रहे है‍ं.
मेयर ने लिया रौडन पार्क का जायजा
मेयर शोभन चटर्जी तथा मेयर परिषद सदस्य (पार्क) देवाशीष कुमार ने कोलकाता पार्क स्ट्रीट स्थित रौडन पार्क का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही इसके सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा. देवाशीष कुमार ने बताया कि पार्क का निरीक्षण इसी इरादे से किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें