25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी विकास परिषद निकालेगा शांति जुलूस

जलपाईगुड़ी : मोरचा के बंद के विरोध में आदिवासी विकास परिषद डुवार्स और तराई में शांति जुलूस निकालेगा. अगर मोरचा दोबारा डुवार्स और तराई में बंद बुलाता है, तो परिषद सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगा. रविवार को मोरचा के डुवार्स बंद के दौरान जलपाईगुड़ी के माल बाजार बस स्टैंड स्थित परिषद के कार्यालय […]

जलपाईगुड़ी : मोरचा के बंद के विरोध में आदिवासी विकास परिषद डुवार्स और तराई में शांति जुलूस निकालेगा. अगर मोरचा दोबारा डुवार्स और तराई में बंद बुलाता है, तो परिषद सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगा. रविवार को मोरचा के डुवार्स बंद के दौरान जलपाईगुड़ी के माल बाजार बस स्टैंड स्थित परिषद के कार्यालय में आपात बैठक की गई.
बैठक के बाद आदिवासी विकास परिषद के राज्य के महासचिव तेज कुमार टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी. श्री टोप्पो ने याद दिलाते हुए कहा कि 2008-09 में बिमल गुरूंग के लोगों ने गोरखालैंड और जीटीए में डुवार्स और तराई के 396 मौजा को शामिल करने की मांग करते हुए आंदोलन शुरू किया था. आदिवासी विकास परिषद ने ही सबसे पहले इस मांग का विरोध किया था. इसके चलते ही डुवार्स और तराई का कोई मौजा जीटीए में नहीं गया.
उन्होंने कहा कि डुवार्स और तराई के लोग शांतिप्रिय हैं. अगर गोरखालैंड की मांग को लेकर पहाड़ की आग को डुवार्स और तराई में फैलाने की कोशिश की गई तो परिषद इसका जोरदार विरोध करेगा.
जरूरत पड़ी तो 2008-09 की तर्ज पर सड़क पर उतर कर डुवार्स और तराई में मोरचा का कड़ा विरोध किया जायेगा. परिषद ने डुवार्स के अन्य राजनीतिक दलों से भी शांति जुलूस में शामिल होने की अपील की है. श्री टोप्पो ने कहा कि जल्द ही शांति जुलूस निकाला जायेगा. रविवार को हुई बैठक में आदिवासी विकास परिषद के डुवार्स के अमरदान बक्सला, तराई के तुलसी उरांव, अलीपुरद्वार के धानी उरांव, सिप्रान मांझी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें