Advertisement
नकली डॉक्टर गिरफ्तार
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर के भीमेश्वरी बाजार से पुलिस ने एक नकली डॉक्टर को गिरफ्तार किया. कथित आरके मंडल यानी रवींद्र कुमार मंडल चिकित्सक बन कर घूमता था. अपने नाम के साथ वह एमबीबीएस, डीजीओ, एमडी (कैल) जैसी बड़ी डिग्री भी लगाता था. नकली डॉक्टर खुद को स्त्री रोग विशेषज्ञ बताता था. खुद […]
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर के भीमेश्वरी बाजार से पुलिस ने एक नकली डॉक्टर को गिरफ्तार किया. कथित आरके मंडल यानी रवींद्र कुमार मंडल चिकित्सक बन कर घूमता था. अपने नाम के साथ वह एमबीबीएस, डीजीओ, एमडी (कैल) जैसी बड़ी डिग्री भी लगाता था.
नकली डॉक्टर खुद को स्त्री रोग विशेषज्ञ बताता था. खुद को वह बांझपन की समस्या से निजात दिलानेवाला विशेषज्ञ भी बताता था. हालांकि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का असली नाम आरके मंडल नहीं, बल्कि रुहुल कुद्दुस है. शनिवार रात भगवानपुर के भीमेश्वरी बाजार से उसे गिरफ्तार किया गया. एक महीने पहले पांसकुड़ा स्टेशन बाजार इलाके से ऐसा ही एक नकली चिकित्सक पकड़ा गया था. रविवार को रुहुल कुद्दुस को कांथी अदालत में पेश किया गया. आरोपी की ओर से कोई वकील खड़ा नहीं हुआ.
हालांकि सरकारी वकील नहीं रहने के कारण उसे पुलिस हिरासत भी नहीं मिल सकी. सोमवार को फिर से उसे अदालत में भगवानपुर थाने की पुलिस पेश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement