25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोली सीएम: पहाड़ को अशांत करनेवाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, पहाड़ पर शांति के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

कोलकाता : पहाड़ पर कुछ लोग अशांति फैलाना चाह रहे हैं, पर वहां हम शांति लौटाने को प्रतिबद्ध हैं. राज्य सरकार वहां शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यह बातें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता नगर निगम, आवासन विभाग व उत्तर बंगाल विकास विभाग के […]

कोलकाता : पहाड़ पर कुछ लोग अशांति फैलाना चाह रहे हैं, पर वहां हम शांति लौटाने को प्रतिबद्ध हैं. राज्य सरकार वहां शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यह बातें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता नगर निगम, आवासन विभाग व उत्तर बंगाल विकास विभाग के तत्वाधान में विशेष पत्रकारों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि पहाड़ को अशांत करनेवाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, हम प्राण देने को तैयार हैं, लेकिन बंगाल का विभाजन कतई नहीं होने देंगे. सुश्री बनर्जी ने आगे कहा कि राज्य की भलाई के लिए पुलिस वाले मार खा रहे हैं, पत्रकारों को भी मारा जा रहा है, ब्लैकमेलिंग की जा रही है.

कोई यदि आतंकी आंदोलन करता है तो हम उसका समर्थन नहीं करेंगे. राजनीतिक आंदोलन करना चाहिए, लेकिन यहां तो आंदोलन के नाम पर पत्थरबाजी की जा रही है जो ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंदूक के सहारे लोगों को भयभीत किया जा रहा है, मुझे बंदूक का भय दिखाकर कोई लाभ नहीं होने वाला, हम बंदूक को छीन लेने की हिम्मत रखते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरुण सेनगुप्त म्यूजियम व सरणी, गौरकिशोर घोष स्क्वॉयर, अभिताभ चौधरी कम्यूनिटी हॉल व सरणी, सुहास चंद्र तालुकदार कम्युनिटी हॉल व सरणी और मंटूराम चौधरी कम्यूनिटी हॉल व सरणी की घोषणा की. इस अवसर पर कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, निगम आयुक्त खलील अहमद, वर्तमान पत्रिका की संपादक शुभा दत्त सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें