आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रहेगा. रविवार के बाद गोजमुमो आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेगी. दूसरी ओर,गोजमुमो के इस बंद का डुआर्स के अभिभावक मंच ने विरोध किया है. आदिवासी विकास परिषद ने भी बंद को विफल बनाने के लिये सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है. आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विरसा तिरकी ने बताया कि गोजमुमो के बंद का हम विरोध करते हैं.
पहाड़ के बाद अब गोजमुमो डुआर्स की शांति भी भंग करने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिला तृणमूल अध्यक्ष तथा विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि किसी भी कीमत पर गोजमुमो के बंद को सफल होने नहीं दिया जायेगा.
तृणमूल बंद के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. इधर जलपाईगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष दीपेन प्रमाणिक ने कहा कि गोरखालैंड की मांग पर बंद का भाजपा समर्थन नहीं करेगी. जलपाईगुड़ी जिला सीपीआईएम सचिव सलील भट्टाचार्य ने भी कहा कि अलग राज्य के लिये माकपा कभी गोजमुमो के साथ नहीं है. गोजमुमो से मुकाबला करने के लिये जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अभिताभ माइती ने बताया कि डुआर्स के जन-जीवन को स्वाभाविक रखने के लिये जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है. किसी भी प्रकार की अशांति को बरदाश्त नहीं की जायेगी.