21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड: आज डुआर्स में 12 घंटे का बंद

जलपाईगुड़ी. गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोरचा ने रविवार को 12 घंटे का डुआर्स बंद का ऐलान किया है. उक्त जानकारी गोजमुमो डुआर्स कमेटी के प्रचार सचिव किस्मत प्रधान ने दी है. इधर बंद को विफल बनाने के लिये तृणमूल ने भी सड़क पर उतरकर विरोध करने का निर्णय लिया है. गोजमुमो के […]

जलपाईगुड़ी. गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोरचा ने रविवार को 12 घंटे का डुआर्स बंद का ऐलान किया है. उक्त जानकारी गोजमुमो डुआर्स कमेटी के प्रचार सचिव किस्मत प्रधान ने दी है. इधर बंद को विफल बनाने के लिये तृणमूल ने भी सड़क पर उतरकर विरोध करने का निर्णय लिया है. गोजमुमो के किस्मत प्रधान ने बताया कि पहाड़ पर जिस प्रकार गोरखालैंड समर्थकों पर पुलिस ने बल का प्रयोग कर गोली चलाया है उसके विरोध में रविवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है.

आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रहेगा. रविवार के बाद गोजमुमो आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेगी. दूसरी ओर,गोजमुमो के इस बंद का डुआर्स के अभिभावक मंच ने विरोध किया है. आदिवासी विकास परिषद ने भी बंद को विफल बनाने के लिये सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है. आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विरसा तिरकी ने बताया कि गोजमुमो के बंद का हम विरोध करते हैं.

पहाड़ के बाद अब गोजमुमो डुआर्स की शांति भी भंग करने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिला तृणमूल अध्यक्ष तथा विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि किसी भी कीमत पर गोजमुमो के बंद को सफल होने नहीं दिया जायेगा.

तृणमूल बंद के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. इधर जलपाईगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष दीपेन प्रमाणिक ने कहा कि गोरखालैंड की मांग पर बंद का भाजपा समर्थन नहीं करेगी. जलपाईगुड़ी जिला सीपीआईएम सचिव सलील भट्टाचार्य ने भी कहा कि अलग राज्य के लिये माकपा कभी गोजमुमो के साथ नहीं है. गोजमुमो से मुकाबला करने के लिये जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अभिताभ माइती ने बताया कि डुआर्स के जन-जीवन को स्वाभाविक रखने के लिये जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है. किसी भी प्रकार की अशांति को बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें