इस योजना पर हुए कार्यों की जानकारी भी प्रदेश नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे. पिछले दिनों राज्य में हुए सात नगर निकाय के चुनावों के दौरान जिस प्रकार से हिंसा हुई, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में अब चुनाव बिना केंद्रीय सुरक्षा बल के कराना संभव नहीं है. नगर निकाय चुनाव के दौरान हुई हिंसा के साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था के संबंध में प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे. इस संबंध में प्रदेश भाजपा ने देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से भी शिकायत की है. अब प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिल कर राज्य की परिस्थिति से अवगत करायेंगे.
Advertisement
26 को अमित शाह से मिलेंगे प्रदेश भाजपा के नेता
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था का स्तर गिरता जा रहा है. उत्तर बंगाल की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है. हालांकि दार्जीलिंग लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है और ऐसे मेें वहां के बिगड़ते हालात पार्टी के लिए हानिकारक हो सकते हैं. दार्जीलिंग सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं पर सत्तारूढ़ […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था का स्तर गिरता जा रहा है. उत्तर बंगाल की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है. हालांकि दार्जीलिंग लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है और ऐसे मेें वहां के बिगड़ते हालात पार्टी के लिए हानिकारक हो सकते हैं. दार्जीलिंग सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं पर सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा हो रहे हमले की जानकारी देने के लिए प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जून को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा सहित अन्य नेता अमित शाह से मिलेंगे और राज्य की परिस्थिति से उन्हें अवगत करायेंगे.
गौरतलब है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अभी बंगाल के सभी जिलों में विस्तार की योजना चलायी जा रही है और साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यहां मोदी फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement