उन्होंने कहा : कोलकाता पुलिस ने मुझे रंगदारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन अधिकतर सवाल नारद स्टिंग कांड को लेकर कर रही है. कोलकाता पुलिस जितने भी सवाल पूछ रही है, अधिकतर सवाल नारद स्टिंग कांड व नारद न्यूज से संबंधित है. नारद कंपनी क्यों खोला गया? इसकी क्या उपयोगिता थी? नारद स्टिंग कांड के बाद कुछ कर्मचारियों को कंपनी से हटा क्यों दिये गये? मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने शनिवार को फिर से मैथ्यु को बैंक के कागजात के साथ थाने में बुलाया है.
Advertisement
रंगदारी मामले में बुला कर स्टिंग के बारे में पूछ रहे हैं
कोलकाता. मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में रह कर विक्रम सिंह नामक एक युवक द्वारा बिहार के पूर्व सांसद डीपी यादव को फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में जुड़े होने के आरोप में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युअल से लगातार दूसरे दिन भी शुक्रवार को लंबी पूछताछ हुई. थाने से […]
कोलकाता. मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में रह कर विक्रम सिंह नामक एक युवक द्वारा बिहार के पूर्व सांसद डीपी यादव को फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में जुड़े होने के आरोप में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युअल से लगातार दूसरे दिन भी शुक्रवार को लंबी पूछताछ हुई. थाने से शाम को बाहर निकलने के बाद मैथ्यु ने पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये हैं.
वहीं इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि मैथ्यू कई सवालों के जवाब घुमा फिरा कर दे रहे हैं. उन्होंने दो बार फोन क्यों बदला, इसका जवाब अब तक उन्होंने सही नहीं दिया है. विक्रम का फोन उनके फोन में क्यों आया, यह भी रहस्य है. इसका जवाब जानने के लिए उससे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement