28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जीलिंग हिंसा: केंद्र ने बंगाल में शांति बहाली के लिए भेजे 400 जवान

कोलकाता/ नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में हिंसा रोकने और राज्य में शांति बहाली के लिये अर्धसैनिक बल के 400 अतिरिक्त जवानों को भेजा है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल में स्थानीय प्रशासन को कानून व्यवस्था की सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये भेजे गये […]

कोलकाता/ नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में हिंसा रोकने और राज्य में शांति बहाली के लिये अर्धसैनिक बल के 400 अतिरिक्त जवानों को भेजा है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल में स्थानीय प्रशासन को कानून व्यवस्था की सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये भेजे गये जवानों की संख्या 1400 हो गयी है.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर 400 जवानों की अतिरिक्त टुकड़ी दार्जीलिंग के लिये रवाना की गयी है. इससे पहले लगभग 1000 जवान भेजे जा चुके हैं. इनमें 200 महिला सैन्यकर्मी भी शामिल है.

पृथक गोरखालैंड की स्थापना की मांग को लेकर दार्जीलिंग जिले में पिछले कुछ दिनों से भड़की हिंसा के बारे में गृह मंत्रालय को राज्य सरकार की रिपोर्ट का अभी तक इंतजार है. मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार हालात पर नजर रखे हुए है और कानून व्यवस्था एवं शांति बहाली के लिये राज्य सरकार की मांग के मुताबिक हरसंभव मदद भी मुहैया करायी गयी है. इस बीच आंदोलनकारियों की ओर से हिंसा प्रभावित दार्जीलिंग जिले में अनिश्चितकालीन बंद अभी भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें