गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर 400 जवानों की अतिरिक्त टुकड़ी दार्जीलिंग के लिये रवाना की गयी है. इससे पहले लगभग 1000 जवान भेजे जा चुके हैं. इनमें 200 महिला सैन्यकर्मी भी शामिल है.
पृथक गोरखालैंड की स्थापना की मांग को लेकर दार्जीलिंग जिले में पिछले कुछ दिनों से भड़की हिंसा के बारे में गृह मंत्रालय को राज्य सरकार की रिपोर्ट का अभी तक इंतजार है. मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार हालात पर नजर रखे हुए है और कानून व्यवस्था एवं शांति बहाली के लिये राज्य सरकार की मांग के मुताबिक हरसंभव मदद भी मुहैया करायी गयी है. इस बीच आंदोलनकारियों की ओर से हिंसा प्रभावित दार्जीलिंग जिले में अनिश्चितकालीन बंद अभी भी जारी है.