मालदा. अस्पताल जाने में मदद करने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बुधवार की सुबह पीड़िता ने आरोपी मिठू शेख व साबिर शेख के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार न किये जाने पर पीड़िता ने आत्महत्या करने की धमकी भी दी है. आरोप दर्ज होने […]
मालदा. अस्पताल जाने में मदद करने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बुधवार की सुबह पीड़िता ने आरोपी मिठू शेख व साबिर शेख के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार न किये जाने पर पीड़िता ने आत्महत्या करने की धमकी भी दी है. आरोप दर्ज होने के साथ ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय पीड़िता ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के साकोरमा गांव में रहती है. पुलिस को दिये बयान में उसने बताया कि गत सोमवार की दोपहर को वह ओल्ड मालदा ब्लॉक के मौलपुर स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी. मंगलबाड़ी चौरंगी के पास पड़ोस के दो युवकों से उसकी मुलाकात हुई.
वे मोटरसाइकिल पर सवार थे. दोनों ने उसे मोटरसाइकिल से स्वास्थ केंद्र पहुंचाने का प्रस्ताव दिया. कड़ी धूप और पड़ोसी पर विश्वास कर महिला मोटरसाइकिल पर सवार हो गयी. इसके बाद दोनों महिला को स्वास्थ केंद्र की जगह बाचामारी इलाके के एक खाली पड़े मकान में ले गये. उन्होंने धारदार हथियार के बल पर बलात्कार किया और महिला को उसी अवस्था में छोड़कर फरार हो गये.
कुछ देर अचेत रहने के बाद महिला स्वयं वहां से घर पहुंची. इस बीच आरोपियों ने पीड़िता को फोन पर मुंह न खोलने की धमकी दी. इसके बाद महिला ने आरोपियों को सजा दिलाने की ठानी और बुधवार की सुबह ओल्ड मालदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पीड़िता ने पुलिस अधिकारी से साफ कहा कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगी. ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जा रही है. आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.