Advertisement
आज भांगड़ में सरकारी परियोजना का उदघाटन करेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता : पावर ग्रिड के विरोध को केंद्र कर हुए आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को पहली बार दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में कदम रखेंगी. मुख्यमंत्री यहां विकास का संदेश लेकर जा रही हैं. परियोजना क्षेत्र के पास ही भोजरहाट में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्य भर के लिए […]
कोलकाता : पावर ग्रिड के विरोध को केंद्र कर हुए आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को पहली बार दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में कदम रखेंगी. मुख्यमंत्री यहां विकास का संदेश लेकर जा रही हैं. परियोजना क्षेत्र के पास ही भोजरहाट में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्य भर के लिए 18 हजार किलोमीटर सड़क का उदघाटन करेंगी. इसके साथ ही वह कई परियोजनाआें का एलान भी करेंगी.
पावर ग्रिड के विरोध को लेकर हुए आंदोलन के दौरान भांगड़ में काफी अशांति हुई. फायरिंग में स्थानीय लोगों की जानें भी गयीं. हिंसक घटनाआें को हुए कई महीने हो चुके हैं. वर्तमान में आंदाेलन की आग धीमी हो गयी है, पर आग पूरी तरह बुझी नहीं है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पावर ग्रिड प्रोजेक्ट का काम बंद कर दिया गया है.
आंदोलन के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री पहली बार भांगड़ इलाके में पहुंचेगी. पावर ग्रिड प्रोजेक्ट इलाके के पास बासंती हाइवे के किनारे भोजरहाट में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement