22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग ने तृणमूल से मांगा 24 करोड़ का हिसाब

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘भ्रष्ट पार्टी’ कोलकाता : सारधा चिटफंड कंपनी घोटाला व नारद स्टिंग ऑपरेशन के बाद तृणमूल कांग्रेस पर एक बार फिर संकट के बादल आये हैं. इस बार आयकर विभाग ने तृणमूल कांग्रेस पर सही हिसाब नहीं देने का आरोप लगाया है. आयकर विभाग ने तृणमूल कांग्रेस को नोटिस भेजकर 2014 […]

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘भ्रष्ट पार्टी’
कोलकाता : सारधा चिटफंड कंपनी घोटाला व नारद स्टिंग ऑपरेशन के बाद तृणमूल कांग्रेस पर एक बार फिर संकट के बादल आये हैं. इस बार आयकर विभाग ने तृणमूल कांग्रेस पर सही हिसाब नहीं देने का आरोप लगाया है. आयकर विभाग ने तृणमूल कांग्रेस को नोटिस भेजकर 2014 के आम चुनाव के दौरान खर्च किये गये 24 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब मांगा है.
क्या है मामला :
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयकर विभाग के पास इस संबंध में रिपोर्ट जमा किया गया था, लेकिन उस रिपोर्ट में काफी विसंगतियां थीं. जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस द्वारा खर्च किये गये लगभग 24 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है. इसे लेकर भाजपा को तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलने का मौका मिल गया है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्र्रेस को भ्रष्ट करार दिया है.
बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस मुद्दे पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने भी सवाल उठाये थे लिहाजा सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए. श्री घोष ने कहा कि यह होना ही था, मैंने पहले ही सवाल खड़ा किया था कि ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर में प्रचार कर रही हैं, आखिर इसके लिए बिल कौन भर रहा है? अब जाकर यह खुलासा हुआ है कि असल में यह एक घोटाला है. उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी भ्रष्ट है, एकाउंट मेंटेन नहीं किया गया. सीएजी सवाल खड़ा कर चुका है अब तो सच्चाई सामने आनी ही चाहिए.
मालूम हो कि इस पूरे प्रकरण में पार्टी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए हेलिकॉप्टर की सवारी पर खर्च किए गए करोड़ों रुपए दबाने के आरोप लग रहे हैं. आयकर अधिकारियों ने पार्टी को एक नोटिस भेजा है जिस पर तृणमूल से जवाब मांगा गया है.
आसनसोल-धनबाद के बीच फिर से दौड़ेगी सवारी गाड़ी
आठ माह पहले इसे बंद कर दिया था रेल प्रशासन ने, बढ़ी थी यात्रियों की परेशानी
नये सिरे से चलाने की मांग हो रही थी विभिन्न स्तरों से, घोषणा से दैनिक यात्री खुश
आसनसोल. आठ माह पहले बंद हुई धनबाद-आसनसोल सवारी गाड़ी फिर से पटरी पर लौटने को तैयार हैं.जल्द ही यह ट्रेन धनबाद से आसनसोल के लिए अपने पुराने समय पर चलेगी, इसे लेकर धनबाद रेल मंडल में पूरी तैयार कर ली गयी है और उम्मीद है कि इस माह के अंत तक इस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इससे आम लोगों से लेकर स्टूडेंट्स को बहुत फायदा होगा. इसकी आधिकारिक सूचना पूर्व रेलवे मुख्यालय तथा आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक पीके मिश्र को दे दी गयी है.
गौरतलब है कि अक्तूबर, 2016 में गोमो-बरकाकाना सवारी गाड़ी का विस्तार आसनसोल तक किया गया था. इस सवारी गाड़ी की वापसी का समय आसनसोल धनबाद के समय पर कर दिया गया था और धनबाद – आसनसोल सवारी गाड़ी को बंद कर दिया गया था. जिससे दोपहर 13.10 बजे धनबाद से खुलकर आसनसोल आनेवाली गाड़ी उस दिन से ही बंद हो गयी और आम यात्रियों के आवागमन इसका बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. इसे लेकर जन आंदोलन, रेल का चक्का जाम किया गया. जेडआरयूसीसी की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया.
माह के अंत तक दौड़ेगी ट्रेन: धनबाद आसनसोल सवारी गाड़ी को लेकर धनबाद रेल मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है. अभी धनबाद आसनसोल रैक को चलाने के लिए धनबाद रेल मंडल ने आसनसोल रेल मंडल से रैक की मांग कर ली है और वे रैक देने को तैयार हैं, धनबाद मंडल द्वारा इस ट्रेन को पुराने समय पर चलाने का निर्णय लिया है. और ट्रेन धनबाद स्टेशन से दोपहर में एक बजे के आसपास धनबाद से खुल कर आसनसोल को जायेगी और उधर से वापसी शाम साढ़े छह बजे के आस पास होगा.
इन्हें मिलेगा फायदा: धनबाद आसनसोल सवारी गाड़ी से सैकड़ों यात्रियों को फायदा होता था, आसनसोल, बराकार, कुमारधूबी, छोटा अंबोना, मुगमा, कालुबथान व अन्य छोटे मोटे हॉल्ट से प्रतिदिन स्टूडेंट्स धनबाद पढ़ने को आते थे और कक्षा पूरी कर दोपहर की ट्रेन से वापस अपने घर जाते थे, लेकिन ट्रेन के बंद होने के बाद उन्हें देर शाम तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है और वह ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस व हटिया बर्धमान पैसेंजर का सहारा होता था. यही हाल वकील, छोटे व्यवसायी, मजदूरों का भी है. लेकिन अब यह ट्रेन के चलने के बाद आम यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. जबकि दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्व एक्सप्रेस के यात्नी भी दोपहर में धनबाद स्टेशन पर उतरते थे और धनबाद आसनसोल सवारी गाड़ी से अपने घर जाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें