कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों छात्रों द्वारा नशा सेवन करने पर काफी विवाद हुआ था. इसकी शिकायत राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक पहुंचने के बाद अब इसको काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.
जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों, शिक्षकों व अधिकारियों का एक स्क्वाड गठित किया जा रहा है. यह स्क्वाड परिसर में नशा संबंधी समस्याओं का निदान करेगा. इसकी जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रदीप घोष ने बताया कि एक बैठक में यह निर्णय लिया गया, क्योंकि गत सप्ताह मुख्यमंत्री ने पैलान, दक्षिण 24 परगना में इस बात के संकेत दिये कि शैक्षणिक संस्थानों में कोई भी छात्र या बाहर का व्यक्ति बैठकर शराब व अन्य नशीले पदार्थ का सेवन नहीं कर सकता है.
इस बैठक में यूनिवर्सिटी को छात्रों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य करने की भी हिदायत दी गयी थी. एक छात्रा ने बैठक में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि बाहर के लोग जेयू के मुख्य कैंपस में आसानी से घुस जाते हैं व नशे का सेवन करते हैं. तब प्रशासकीय बैठक में वाइस चांसलर सुरंजन दास ने कहा कि वे इस मुद्दे पर सभी स्टेकहोल्डरों से बातचीत करेंगे. कैंपस में नशाबंदी पर लगाम के लिए स्क्वाड गठित किया जायेगा. इस स्क्वाड में 15 सदस्य होंगे, इसमें ज्यादातर छात्र ही होंगे.