इस घटना के कारण कुछ समय के लिए वहां मौजूद अन्य यात्री दहशत में आ गये थे. जख्मी चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. गौरतलब है कि मेट्रो में स्केलेटर (सीढ़ी) उलटी दिशा में चलने की घटना पहले भी हो चुकी है.
Advertisement
मेट्रो स्केलेटर उलटी दिशा में चली, 4 जख्मी
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता में कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्वचालित सीढ़ी (स्केलेटर) उलटी चलने लगी, जिससे चार यात्री घायल हो गये. इस घटना से मेट्रो यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घटना सुबह 10.30 बजे की है. ऊपर की ओर जा रही […]
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता में कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्वचालित सीढ़ी (स्केलेटर) उलटी चलने लगी, जिससे चार यात्री घायल हो गये. इस घटना से मेट्रो यात्रियों में अफरातफरी मच गयी.
मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घटना सुबह 10.30 बजे की है. ऊपर की ओर जा रही स्वचालित सीढ़ी अचानक विपरीत दिशा में चलकर नीचे की तरफ आने लगी. उन्होंने कहा कि मशीन में तकनीकी खराबी के कारण यह घटना घटी. घटना की जानकारी होते ही तुरंत सीढ़ी को बंद कर दिया गया. इसके बाद उसकी तकनीकी खराबी को ठीक कर उसे सामान्य कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement