26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट, दो की मौत

प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाये जा रहे थे पटाखे कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के रामनगर थानांतर्गत आशुराली इलाके में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम प्रभाष मंडल और पलाश मंडल हैं. दोनों रिश्ते […]

प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाये जा रहे थे पटाखे

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के रामनगर थानांतर्गत आशुराली इलाके में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम प्रभाष मंडल और पलाश मंडल हैं. दोनों रिश्ते में भाई बताये जा रहे हैं. इनमें प्रभाष पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और पलाश गैर सरकारी संस्था में कार्यरत था. इसी हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में प्रताप और प्रत्युष मंडल शामिल हैं. प्रताप की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से बड़ी संख्या में खाली तुबड़ी (अनार का एक प्रकार), अनार और विस्फोटक मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक, विजय दशमी के अवसर पर भव्य जुलूस निकालने और आतिशबाजी करने के लिए नवमी यानी सोमवार की रात आशुराली इलाके में स्थित अस्थायी क्लब में पटाखे बनाये जा रहे थे. तीन युवक रात में एक कमरे में बैठ कर तुबड़ी, अनार व अन्य पटाखा बनाने के लिए बारूद को गर्म कर रहे थे. मुख्य दरवाजे पर भी चारों ओर बारूद बिखरा था. अचानक उसमें आग लग गयी. मुख्य गेट पर ही आग लग जाने से भीतर बैठे प्रताप, पलाश और प्रभाष कमरे से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. यह देख बाहर मौजूद प्रत्युष उन्हें बचाने आगे आया, तभी बारूद में विस्फोट हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से चारों को बुरी तरह झुलसी हालत में सोमवार की रात को ही डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की देर रात और बुधवार तड़के एक-एक कर दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साथ ही प्रतिमा विसर्जन के लिए इतनी मात्रा में बारूद एकत्र करने के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में भी काली पूजा के अवसर पर डायमंड हार्बर में एक पटाखा कारखाने में पटाखा बनाने के दौरान आग लग गयी थी, जिसमें झुलस कर अभिनंदन हाल्दार नाम के युवक की मौत हो गयी थी. उल्लेखनीय है कि काली पूजा और दिवाली के पूर्व डायमंड हार्बर इलाके में अवैध तरीके से पटाखे बनाये जाने के आरोप अरसे से लगते रहे हैं. पुलिस द्वारा इस दिशा में कई बार कार्रवाई करने पर भी इस पर लगाम नहीं लग सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें