Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 LIVE Update : पश्चिम बंगाल में विधानसभा 2021 के चुनावी शंखनाद से पहले कैंडिडेट चयन को लेकर सभी दलों की माथापच्ची शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) और बीजेपी (BJP) जहां राज्य की सभी 296 सीटोंं पर लड़ने की तैयारी कर रही है. वहींं लेफ्ट और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारें को लेकर बातचीत चल रही है. इधर, फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास ने लेफ्ट-कांग्रेस और जन समहति पार्टी ने सीट बंटवारे से पहले बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि बंगाल में चुनावी एलान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi) और गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा भी है, जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं राजधानी कोलकाता में पारा शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है. बंगाल चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे पेज पर बने रहिए...
लोक जन शक्ति पार्टी आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान 294 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ब्राह्मण, कायस्थ और वैश्य कुल आबादी का 17% हैं, जबकि ओबीसी, एसटी, एससी लगभग 53% हैं और मुस्लिम पश्चिम बंगाल की कुल जनसंख्या का लगभग 30% हैं, लेकिन विधायकों की संख्या को देखते हुए, दलितों की इस भारी संख्या का प्रतिनिधित्व करनेवालों की संख्या बहुत कम है
इस बार बुद्धदेव भट्टाचार्य को ब्रिगेड में सशरीर नहीं, बल्कि उन्हें वर्चुअल माध्यम से सभा में उपस्थित कराने तैयारी चल रही है. माकपा बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके घर से ही अपने डिजिटल मीडिया के मार्फत ब्रिगेड की सभा में पेश करना चाहती है. श्री भट्टाचार्य पाम एवेन्यू स्थित अपने आवास से ही एक आभासी भाषण दें, इसकी व्यवस्था की जा रही है,
कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए आइएसएफ के साथ गठबंधन को महत्वपूर्ण बताया था. हालांकि अब्बास ने 65 से 70 सीटों की मांग की है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार की बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी फैसला हो सकता है
पश्चिम बंगाल में विधानसभा 2021 के चुनावी शंखनाद से पहले कैंडिडेट चयन को लेकर सभी दलों की माथापच्ची शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी जहां राज्य की सभी 296 सीटोंं पर लड़ने की तैयारी कर रही है. वहींं लेफ्ट और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारें को लेकर बातचीत चल रही है.