13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : जामुड़िया में पानी के लिए दूसरे दिन भी लोगों ने किया प्रदर्शन

रविवार को वार्ड छह के बाइपास के निवासियों ने पानी की मांग को लेकर रास्ता अवरोध किया था. सोमवार को आसनसोल नगर निगम के बोरो एक के अधीन वार्ड 12 के निंघा न्यू कॉलोनी क्षेत्र के लोगों ने पीने के पानी की मांग को लेकर विरोध जताया.

जामुड़िया.

गर्मी पड़ते ही जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. इसका नजारा रविवार के बाद सोमवार को भी दिखा. ध्यान रहे कि रविवार को वार्ड छह के बाइपास के निवासियों ने पानी की मांग को लेकर रास्ता अवरोध किया था. सोमवार को आसनसोल नगर निगम के बोरो एक के अधीन वार्ड 12 के निंघा न्यू कॉलोनी क्षेत्र के लोगों ने पीने के पानी की मांग को लेकर विरोध जताया. लोगों की शिकायत है कि कई दिनों से वे लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार पानी की समस्याओं को लेकर यहां के पार्षद समरजीत गोस्वामी को भी कहा गया है, लेकिन उन्होंने हमारी समस्याओं के समाधान की दिशा में कुछ नहीं किया. यहां तक कि कभी हम लोगों के पास अपने वार्ड के जनता की सुध लेने की जहमत नहीं उठायी. इसलिए आज उन लोगों ने बाध्य होकर शिवडांगा से निंघा जाने वाले रास्ता को अवरोध कर दिया है. पानी जब तक नहीं मिलेगा, तब तक पथावरोध होता रहेगा. हालांकि आसनसोल नगर निगम के वार्ड 12 के पार्षद समरजीत गोस्वामी के स्थान पर आसनसोल नगर निगम के वार्ड 10 के पार्षद के प्रतिनिधि भोला पासवान उस क्षेत्र में गये और असंतुष्ट लोगों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही टैंकर के जरिए पानी को इलाके में जल्द पहुंचाने का आश्वासन भी दिया. लेकिन उतेजित लोगों का सवाल है कि वार्ड 12 के पार्षद कहां हैं, वो क्यों नहीं आये. दूसरे वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि को आकर मसले को सुनना पड़ रहा है. यह चिंताजनक है. इससे वार्ड 10 के बाशिंदों में भारी आक्रोश है. इसका असर चुनाव में दिख सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें