30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालानपुर प्रखंड कार्यालय में 23 पद रिक्त, नहीं हो रही बहाली

खुद का काम हो रहा प्रभावित, महकमाशासक ने शीघ्र नियुक्ति का दिया आश्वासन रूपनारायनपुर : सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में 57 विभिन्न पदों में से 23 पद रिक्त पड़े हैं. पिछले तीन वर्षों से एक-एक करके अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले या फिर उनके सेवानिवृत होने के बाद खाली हुए पद पर किसी की नियुक्ति नहीं […]

खुद का काम हो रहा प्रभावित, महकमाशासक ने शीघ्र नियुक्ति का दिया आश्वासन

रूपनारायनपुर : सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में 57 विभिन्न पदों में से 23 पद रिक्त पड़े हैं. पिछले तीन वर्षों से एक-एक करके अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले या फिर उनके सेवानिवृत होने के बाद खाली हुए पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हुयी है.

इससे प्रखण्ड कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने में सभी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. महकमा शासक प्रलय राय चौधरी ने बताया कि रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर जिलाशासक को पत्र दिया गया है. जिलाशासक कार्यालय से उस पत्र को राज्य सचिवालय में अग्रसारित किया गया है. जल्द ही सभी पदों पर नियुक्ति हो जायेगी.

सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में राज्य सरकार के 34 और पंचायत समिति के 23 पद आवंटित है. इसमें अधिकारी, कर्मचारी से ग्रुप डी के कर्मी शामिल हैं. बीडीओ के बाद प्रखण्ड कार्यालय का सबसे अहम संयुक्त बीडीओ का पद एक दिसम्बर 2016 से खाली है. संयुक्त बीडीओ को डेपुटेशन पर बर्दवान जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.

तब से यह पद यहां खाली पड़ा है. इसके अलावा, पंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर अंडाल के बीडीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है लेकिन वे कभी कभार ही आ पाते है. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑफिसर के पद का अतिरिक्त प्रभार दुर्गापुर के आइडीइओ को दिया गया है, जो सप्ताह में सिर्फ एक दिन आते है.

सब असिस्टेंट इंजीनियर(कम्युनिटी डेवलपमेंट), पंचायत अकाउंट्स एंड ऑडिट ऑफिसर, पंचायत क्लर्क, ब्लॉक डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर, अपर डिविजन असिस्टेंट ऑफ रिलीफ, रिलीफ पिउन, ब्लॉक वेलफेयर ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर, सब असिस्टेंट इंजीनियर ( आरडब्ल्यूपी), कैशियर (कम्युनिटी डेवलपमेंट), टाइपिस्ट (सीडी), अकाउंट क्लर्क (सीडी),ऑर्डिनरी पिउन (सीडी), ब्लॉक प्लान क्लर्क, इवेलुएसन ऑफिसर ऑफ मास एजुकेशन, फिशरी फील्ड एक्सटेंसन ऑफिसर , अपर डिविजन क्लर्क(पंचायत समिति), लोअर डिविजन क्लर्क(पंचायत समिति), अकाउंट्स क्लर्क (पंचायत समिति), सोशल एजुकेशन ऑफिसर (पंचायत समिति) का पद रिक्त है.

तीन वर्ष पूर्व तक इन सारे पदों पर अधिकारी, कर्मचारी और कर्मी तैनात थे. एक-एक करके इन पदों पर तैनात कर्मियों का तबादला हुआ या अवकाश ग्रहण करने के बाद रिक्त हुए पदों पर किसी की नियुक्ति नहीं हुयी. इन पदों के रिक्त रहने से बचे हुये अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. इससे उनका खुद का कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें