Advertisement
मोहनपुर कोलियरी में सीएमएस महासचिव आरसी ने की बैठक
रूपनारायणपुर. कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के महासचिव सह पूर्व सांसद आरसी सिंह ने रविवार को सालानपुर एरिया की मोहनपुर कोलियरी में स्थित यूनियन कार्यालय में सदस्यों के साथ बैठक कर श्रमिको से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और उसके समाधान की रणनीति तैयार की. सांगठनिक सचिव शैलेन्द्र सिंह, सेंट्रल कमेटी सदस्य राजेश सिंह, मोहनपुर कोलियरी […]
रूपनारायणपुर. कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के महासचिव सह पूर्व सांसद आरसी सिंह ने रविवार को सालानपुर एरिया की मोहनपुर कोलियरी में स्थित यूनियन कार्यालय में सदस्यों के साथ बैठक कर श्रमिको से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और उसके समाधान की रणनीति तैयार की. सांगठनिक सचिव शैलेन्द्र सिंह, सेंट्रल कमेटी सदस्य राजेश सिंह, मोहनपुर कोलियरी के शाखा अध्यक्ष उत्पल दास, डाबर कोलियरी के शाखा उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.
सांगठनिक सचिव श्री सिंह ने बताया कि एनसीडब्ल्यूए-10 को लेकर नौ मई को बैठक होगी. जिसमें यूनियन प्रतिनिधि श्रमिकों की जो मांगे हैं, उन्हें पेश करेंगे. यदि श्रमिकों की मांगे नहीं मानी गयी तो यूनियन का रूख क्या होगा तथा इसके साथ-साथ स्थानीय समस्याओं को लेकर यूनियन किस प्रकार कार्य करेगी, इसकी रणनीति बनायी गयी. चार मई को े कोलकाता में विभिन्न मांगों के समर्थन में एटक की रैली है. इसमें सालानपुर एरिया से भारी संख्या में प्रतिनिधियों के भाग लेने पर चर्चा की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement