कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में जिला प्रशासन की ओर से कन्याश्री दिवस का पालन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर दिनाजपुर की जिला अधिकारी आयशा रानी उपस्थित थी. इसके अलावा एडीएम राजन वीर सिंह कपूर, थाना प्रभारी अनिर्वाण चक्रवर्ती आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे. जिला अधिकारी तथा अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उल्लेखनीय है कि कन्याश्री परियोजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शुमार है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आज के दिन को सूचना एवं तकनीकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. कर्णझोड़ा के एक्सटेंशन ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चियां भी उपस्थित थी. इन सबको सूचना एवं तकनीकी की जानकारी दी गई. एप्प बनाने, ई-कॉमर्स, ई-मेल आदि का प्रशिक्षण भी इनको दिया गया. इसके साथ ही सभी बच्चियों के ई-मेल एकाउंट बनाये गये. कन्याश्री बच्चियां आज से ही ई-मेल का उपयोग शुरू कर देंगी.