Advertisement
रुपया निकासी नहीं होने पर भड़के ग्राहक, किया हंगामा
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत झंडाबाद मोड़ के समीप बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा कार्यालय के समक्ष दर्जनों खाताधारियों ने बैंक प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुये जमा धनराशि वापस करने की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं बैंक में ताला जड़ कर रितु गोराई, अमित […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत झंडाबाद मोड़ के समीप बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा कार्यालय के समक्ष दर्जनों खाताधारियों ने बैंक प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुये जमा धनराशि वापस करने की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं बैंक में ताला जड़ कर रितु गोराई, अमित सिंह को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार झंडाबाग मोड़ के समीप बैंक ऑफ इंडिया से फ्रेंचाइजी के तौर पर दो वर्ष पहले शाखा कार्यालय खोला गया था. संचालन इस्पात नगर के सेकेंडरी रोड निवासी दीपंकर दास कर रहे थे. शाखा कार्यालय में लोगों ने खाता खोलकर रु पये जमा कराये थे. दो महीने से किसी भी खाताधारी को बैंक से निकासी के तौर पर धनराशि नहीं मिल रही थी.
इससे ग्राहक काफी परेशान थे. बार-बार शाखा कार्यालय आने के बाद भी जमा रु पयों की निकासी नहीं हो रही थी. बुधवार की सुबह कुछ ग्राहक बैंक में निकासी के लिये आये एवं खाते में जमा रूपये की निकासी की मांग करने लगे. बैंक में बैठे दो कर्मियों ने ग्राहकों को बहाना बनाते हुये रुपया देने से इनकार कर दिया. इस दौरान ग्राहक भड़क गये और हंगामा शुरू कर दिया. मंजू देवी, प्रशांत राय ने बताया कि दो महीने से खुद के खाते में जमा धनराशि की निकासी के लिये वे बैंक के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बैंक कर्मी कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें लौटा देते हैं. चालू खाते में किसी का 50 हजार तो किसी का एक लाख जमा है.
फिक्स डिपोजिट के तौर पर भी कई ग्राहकों का लाखों रु पया बैंक में जमा है. किसी भी ग्राहक को धनराशि नहीं मिल रही है. शाखा प्रबंधक दीपंकर दास से पूछने पर टाल मटोल करके सिर्फआश्वासन दे रहे हैं. पुलिस ने बताया कि ग्राहकों का हंगामा देखकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल बैंक में ताला जड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement