21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्टी में निकले महावीरी अखाड़े जलाया गया रावण का पुतला

मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया विभिन्न अखाड़ों का दौरा, किये गये सम्मानित अखाड़ों में हैरतअंगेज खेलों के प्रदर्शन में युवतियों ने पीछे छोड़ा युवकों को कुल्टी : कुल्टी अंचल में विभिन्न इलाकों में रविवार को महावीरी अखाड़े निकाले गये. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने इन अखाड़ों में भागीदारी कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. कुल्टी थाना क्षेत्र […]

मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया विभिन्न अखाड़ों का दौरा, किये गये सम्मानित
अखाड़ों में हैरतअंगेज खेलों के प्रदर्शन में युवतियों ने पीछे छोड़ा युवकों को
कुल्टी : कुल्टी अंचल में विभिन्न इलाकों में रविवार को महावीरी अखाड़े निकाले गये. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने इन अखाड़ों में भागीदारी कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.
कुल्टी थाना क्षेत्र के उत्तरी रानीतला महावीर अखाड़ा, दक्षिणी कोइरीपाड़ा रानीतला महावीर अखाड़ा, अपर कुल्टी बोहाल सार्वजनिक महावीर अखाड़ा, इंदिरा गांधी कॉलोनी महावीर अखाड़ा, सियालडांगा महावीर अखाड़ा, केंदवा महावीर अखाड़ा, 12 नंबर लोको लाइन अखाड़ा कमेटी, पत्थरखाद महावीर अखाड़ा कमेटी, झनकपुरा महावीर अखाड़ा ने रविवार को अलग-अलग अखाड़ा निकाला. बजरंगबली के बड़े-बड़े फोटो तथा गाजे- बाजे के साथ ‘जय हनुमान, जय श्री राम’ के नारे के साथ जगह-जगह अखाड़ा कमेटी के सदस्य इसमें शामिल हुए.
इस बार युवतियों ने भी एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खतरनाक खेलों का प्रदर्शन किया. अखाड़ों में हनुमान, सीता, राम, सुग्रीव, जामवंत तथा बानर सेना की झांकी अखाड़ा की शोभा बढ़ा रही थी. इस बार इन अखाड़ा कमेटियों को आसनसोल नगर निगम प्रशासन के स्तर से लड्डू तथा पेयजल उपलब्ध कराया गया. मेयर श्री तिवारी ने पत्थरखाद, केंदवा, अपर कुल्टी तथा कई अखाड़ों में पहुंचे. वहां उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.
कुल्टी अंचल में इस बार सड़क किनारे व मुहल्लों में विशाल भगवा झंड़े लगाये गये हैं. शनिवार से ही जगह- जगह लगातार हनुमान के गीत गूंज रहे हैं. रात्रि साढ़े दस बजे कुल्टी बेकरी मैदान मे उत्तरी कोयरीपाड़ा महावीर अखाड़ा द्वारा रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें