14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ यूनिट का राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू

आद्रा/दुर्गापुर : ‘फायरमैन-जीवन और संपत्ति को बचाने में आपका साथी ’ के नारे के साथ सीआइएसएफ इकाई ने डीवीसी रघुनाथपुर में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 14 अप्रेल 1944 को बांबे डॉक यार्ड में भयंकर अग्निकांड की घटना में अग्निशम के शहीदों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस […]

आद्रा/दुर्गापुर : ‘फायरमैन-जीवन और संपत्ति को बचाने में आपका साथी ’ के नारे के साथ सीआइएसएफ इकाई ने डीवीसी रघुनाथपुर में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 14 अप्रेल 1944 को बांबे डॉक यार्ड में भयंकर अग्निकांड की घटना में अग्निशम के शहीदों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर अग्निशमन सेवा सप्ताह 2017 का उद्घाटन सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार दास ने किया. उत्तम कुमार दास ने जवानों से अग्नि सुरक्षा के िलये शपथ दिलायी तथा संयंत्रों एवं घरों में अग्नि दुर्घटनाओं व जानमाल के नुकसान को रोकने एवं जनसाधारण में आग के खतरों के बारे में जागरुकता फैलाने की अपील की.
इस मौके पर इकाई के निरीक्षक/अग्नि अवधेश कुमार, निरीक्षक/अग्नि इंद्रनील कर, निरीक्षक/कार्य सौमेंदू दत्ता समेत बड़ी संख्या में सीआइएसएफ जवान उपस्थित थे. इस अवसर पर आग के प्रति सावधानी एवं जागरुकता बढ़ाने के िलये बैनर एवं िलफ्लेट्स का विमोचन भी किया गया. इस सप्ताह के दौरान, संयंत्र के कर्मचारियों, श्रमिकों, स्कूली बच्चों, घरेलू महिलाओं एवं अन्य के बीच अग्निशमन से संबंधित चित्रकला, िनबंध प्रतियोगिता एवं आग पर जल्द काबू पाने के तरीकों जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
शहीद फायरमैन को पुष्पांजलि देकर दी श्रद्धांजलि
दुर्गापुर. अंडाल स्थित डीवीसी इकाई डीएसटीपीएस में केऔसुब की अग्निशमन शाखा का शुक्रवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू हो गया. इसमें अग्निशमन सेवा में शहीद फायरमैन को पुष्पांजली कर श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी आत्मा की शांित के िलये दो मिनट का मौन रखा गया. डीएसटीपीएस परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता सुबोधानंद झा ने अग्नि सुरक्षआ के प्रति जागरुकता के िलये पुस्तिका का विमोचन किया. सहायक समादेष्टा/अग्नि मुकेश कुमार ने अग्नि सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी. निरीक्षक/अग्नि आलोक कुमार चौधरी ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन की जानकारी दी.
कर्मियों, श्रमिकों, गृिहणियों, स्कूली बच्चों में आग से सुरक्षा व उससे बचाव संबंधी जानकारी एवं स्लोगन, लेख, चित्रांकन इत्यादि प्रतियोगिताएं शामिल हैं. इस अवसर पर डीएसटीपीएस के एमबी देवदास, मुख्य अभियंता सुधीर कुमार झा, डीसीई प्रमोद कुमार, एसआरएडी (एचआर) मुकेश कुमार, सहायक समादेष्टा/अग्न आलोक कुमार चौधरी, निरीक्षक/अग्न एवं डीएसटीपीएस अंडाल इकाई के समस्त बल सदस्यों अग्निशम सेवा सप्ताह के आरंभ के लिए अग्निशमन केंद्र पर उपस्थित थे.
आग की रोकथाम के लिए लोगों प्रशिक्षित करना है उद्देश्य
दुर्गापुर. नेशनल फायर सिर्वस सप्ताह का अनुपालन शुक्रवार से सीआइएसएफ यूनिट एमटीपीएस(डीवीसी) मेजिया में शुरू किया गया. इस रोज सुबह एमटीपीएस (डीवीसी) मेजिया में सीआइएसएफ के फायर स्टेशन में नेशनल फायर सर्विस सप्ताह का उद्घाटन सीआइएसएफ के वरीय कमांडेंट झोपनी ज्यू ने किया.
उन्होंने 14 अप्रेल को राष्ट्रीय फायर सर्विस वीक के इतिहास के बारे में विशेष प्रकाश डालते हुए अिग्नशमन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने तथा आग बुझाने या उसे रोकने का अवसर मिलने पर उस ज्ञान का उपयोग करने की बात कही. अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान चौदह अप्रेल 1944 और उसके बाद के वर्षों में अपनी जान गंवाएं शहीदों को इस मौके पर सभी ने श्रद्धांजलि अिर्पत की तथा दो मिनट का मौन धारण किया. तत्पश्चात इस अिग्नशमन सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के विषय में भी प्रकाश डाला गया. आग की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अिग्नशमन में आवश्यक सावधानियों से संबिन्धत पत्रिकाओं का विमोचन किया गया.
सीआइएसएफ के वरीय कमांडेंट झोपनी ज्यू ने बताया कि इस नेशनल फायर सर्विस सप्ताह के अनुपालन का उद्देश्य इस परियोजना में कार्यरत कर्मचारी तथा उनके परजिनों, आसपास गांव में रहने वाले लोगों को आग की रोकथाम के लिये ज्यादा से ज्यादा जागरूक तथा प्रशिक्षित करना है. कार्यक्रम के दौरान उपकमांडेंट/अिग्न राजेन्द्र अडेड्रा एवं निरीक्षक/ अिग्न अमित कुमार ने सबको इस जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध िकया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें