Advertisement
ट्रैक्टर के धक्के से छात्र की मौत
परीक्षा देकर लौट रहा था घर, नुरूद्दीन रोड के पास हुआ हादसा चालक फरार, पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त आसनसोल : परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर के धक्के से सुमतपल्ली रासडंगा निवासी सोमेश लालधनी (14) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. सोमेश […]
परीक्षा देकर लौट रहा था घर, नुरूद्दीन रोड के पास हुआ हादसा
चालक फरार, पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त
आसनसोल : परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर के धक्के से सुमतपल्ली रासडंगा निवासी सोमेश लालधनी (14) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. सोमेश के पिता संजय लालधनी बर्नपुर नर्सिगबांध प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं तथा मां नीतू लालधनी भी एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. घटना से इलाके में शोक है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमेश केंद्रीय विद्यालय का छात्र था. परीक्षा देकर घर लौट रहा था. आश्रम मोड़ के नुरूद्दीन रोड के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. वह बुरी तरह घायल हो गया.
दुर्घटना के बाद शोर सुनकर पार्षद आशा शर्मा, राकेश शर्मा नुरुद्दीन रोड स्थित कार्यालय से निकल कर घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान चालक ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग चुका था. पार्षद आशा शर्मा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सोमेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. सूचना पाकर सोमेश की मां नीतू धनी जिला अस्पताल पहुंची. चिकित्सकों ने सोमेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दुर्गापुर मिशन या एचएलजी अस्पताल ले जाने को कहा. सोमेश को एचएलजी अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल परिसर में बेटे के ठीक होने के इंतजार में बैठी मां नीतू को सोमेश की मौत की खबर बताने की साहस कोई जुटा नहीं पा रहा था. सूचना पाकर एचएलजी अस्पताल पहुंचे पिता संजय लालधनी को पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद इम्यानूल व्हीलर ने ढांढस बंधाया और अस्पताल के भीतर भेजा.
चिकित्सकों ने सोमेश की मौत की खबर सुनायी. बाहर इंतजार कर रही पत्नी को किसी तरह उन्होंने समझा बुझाकर ऑटो से घर भेजा. सूचना पाकर एचएलजी अस्पताल में एसीपी सेंट्रल वरूण वैद्य, आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजुमदार, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, जहांगिरी मोहल्ला टीओपी प्रभारी अजीत कुंडू आदि वहां पहुंचे. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक का अंतिम संस्कार कल्ला शमशान घाट में किया गया.पार्षद आशा शर्मा ने कहा नुरुद्दीन रोड की गली काफी संकरी है. ट्रैक्टर, पानी टैंकर और अन्य बड़े वाहनों के गुजरने से रास्ता जाम हो जाता है. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी मेयर जितेंद्र तिवारी को दी और गली से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का आग्रह किया. ट्रेक्टर को पुलिस ने कस्टडी में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement