28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमसीएच में नवजात शिशु बदलने को लेकर हंगामा

बर्दवान/पानागढ़. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात शिशु के बदले जाने के मुद्दे पर परिजनों ने भारी हंगामा किया. प्रसूता के जेठ चांदू खान ने इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ उत्पल दां से लिखित शिकायत की. उन्होंने इस मामले की जांच कराने के लिए कमेटी गठित की है. पुलिस के अनुसार बीते सात […]

बर्दवान/पानागढ़. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात शिशु के बदले जाने के मुद्दे पर परिजनों ने भारी हंगामा किया. प्रसूता के जेठ चांदू खान ने इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ उत्पल दां से लिखित शिकायत की. उन्होंने इस मामले की जांच कराने के लिए कमेटी गठित की है.
पुलिस के अनुसार बीते सात मार्च को रायना थाना अंतर्गत लोहाई गांव की निवासी गर्भवती मधुमिता खान को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव के लिए दाखिल कराया गया था.
बुधवार को प्रसव के बाद पुत्र का जन्म हुआ. बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे एसएनसीयू में रखा गया था. इस दौरान प्रसूता का भी इलाज अस्पताल में चलता रहा. बुधवार की रात अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूता के परिजनों को बताया कि इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी. जब परिजनों को शिशु का शव सौंपा गया तो परिजनों ने यह कहकर शव लेने से इनकार कर दिया कि मृत शिशु उनका नहीं है. उनका तर्क था कि उनके बच्चे का वजन ढाई किलोग्राम था. जबकि मृत शिशु का वजन सिर्फ सात-आठ सौ ग्राम है. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में भारी हंगामा किया. इस मामले में एक नर्स की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है.
गुरुवार को प्रसूता के जेठ चांदू खान ने अस्पताल अधीक्षक डॉ दां से लिखित शिकायत की. उन्होंने मांग की कि उनके नवजात शिशु को बदल दिया गया है. पूरे मामले की जांच कर उन्हें उनका बच्चा सौंपा जाये. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमिताभ साहा ने स्वीकार किया कि इस संबंध में शिकायत मिली है. मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें