12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नंबर 77 में पानी कनेक्शन जांच को रोक दिया निवासियों ने

चार अवैध कनेक्शन जोड़े जाने की शिकायत मिलने के बाद पहुंचे निगम कर्मी पेयजल संकट का हवाला देकर निवासियों खास कर महिलाओं ने किया विरोध बर्नपुर. वार्ड संख्या 77 में गुरूवार को बोरो कार्यालय से अवैध पाइप लाइन कनेक्शन की जांच का स्थानीय लोगो ने विरोध किया. सनद रहे कि नरसिंह बांध के हरिजन मंदिर […]

चार अवैध कनेक्शन जोड़े जाने की शिकायत मिलने के बाद पहुंचे निगम कर्मी
पेयजल संकट का हवाला देकर निवासियों खास कर महिलाओं ने किया विरोध
बर्नपुर. वार्ड संख्या 77 में गुरूवार को बोरो कार्यालय से अवैध पाइप लाइन कनेक्शन की जांच का स्थानीय लोगो ने विरोध किया. सनद रहे कि नरसिंह बांध के हरिजन मंदिर इलाके में वर्षो से पेयजल की समस्या है. हरिजन मंदिर तथा आस-पास के इलाके में चार अवैध कनेक्शन जोड़ा गया है. जिसके विरोध में नगर निगम की ओर से जांच कर अवैध कनेक्शन को काटने के निर्देश जारी किये गये थे. लेकिन स्थानीय निवासियो ने इसका विरोध कर निगम कर्मचारियो को रोक दिया.
इलाके के महिला, पुरूष तथा युवा सड़क पर उतर गये. उन्होंने निगम कर्मचारियो को जांच करने तथा कनेक्शन काटने से रोक दिया. स्थानीय निवासी उर्मिला देवी, दिव्या देवी, सावित्री साव, सुजाता देवी, मीरा देवी, पुष्पा देवी तथा पुष्पा दास ने कहा कि कि 20 वर्षो हरिजन मंदिर इलाके में पेयजल की किल्लत है. तीन दिन पहले पार्षद श्रवण साह से अनुरोध किया गया था कि हरिजन मंदिर इलाके में चार पानी के कनेक्शन दिये जाये. इससे दौ सौ घरों की जल सप्लाइ होगी.
ललमीटिया मैदान के नागरिको को इन्ही नलो से दिया जाता है. बुधा वाटर रिजर्वर से पानी का पाइप इस इलाके से होकर गुजरता है. इसके जरिये दुबेपाड़ा, नरसिंह बांध, मल्लिक पाड़ा आदि इलाकों में पानी की सप्लाइ होती है. हरिजन मंदिर इलाके में पानी के चार कनेक्शन जोड़ने के विरोध में दुबेपाड़ा में पानी का सप्लाइ बाधित हुआ है. हरिजन मंदिर से आगे के इलाके के निवासियों की शिकायत है कि पानी का प्रेशन कम हो जायेगा.
उनको पानी की असुविधा हो जायेगी. नये कनेक्शन के बाद दुबेपाड़ा में पानी नहीं आयेगा. इन नये कनेक्सन पर रोक लगाने के लिए मेयर जितेन्द्र तिवारी से शिकायत की गयी है. मेयर के निर्देश पर बोरो कार्यालय से सुशील गोराई तथा सुमन माजी ने इलाके में जाकर जांच किया. जिसके विरोध में स्थानीय निवासी भड़क गये. साथ ही नगर निगम कर्मचारियो को उनका काम करने से रोक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें