33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर डिविजन अपराध नियंत्रण के लिए बनाया गया ह्वाट्स एप्प

रणनीति. मंडल क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की नकेल कसेंगी सुरक्षा एजेंसियां रेल यात्रियों की सुरक्षा तथा अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों ने इंटर डिविजन सुरक्षा रणनीति बनायी है. इस पर कार्य भी शुरू हो गया है. यदि यह प्रभावी हो सका तो रेल यात्रियों के लिए काफी राहत की बात […]

रणनीति. मंडल क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की नकेल कसेंगी सुरक्षा एजेंसियां
रेल यात्रियों की सुरक्षा तथा अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों ने इंटर डिविजन सुरक्षा रणनीति बनायी है. इस पर कार्य भी शुरू हो गया है. यदि यह प्रभावी हो सका तो रेल यात्रियों के लिए काफी राहत की बात होगी.
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल में चलन्त ट्रेनों तथा विभिन्न स्टेशन परिसरों में सक्रिय अपराधियों की नकेल कसने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) तथा सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त रणनीति बनायी है. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता के अनुसार इसके लिए समीपवर्ती रेल मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर संयुक्त अभियान चलाने पर भी सहमति बनी है. सभी के बीच समन्वय के लिए विशेष व्हाट्स एप्प विकसित किया जा रहा है. साथ ही स्कॉर्ट पार्टियों को और अधिक सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है.
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर आसनसोल, मालदा, आद्रा, धनबाद तथा मुगलसराय रेल मंडलों के आरपीएफ तथा जीआरपी अधिकारियों की संयुक्त उच्चस्तरीय बैठक धनबाद डीआरएम कार्यालय के सभागार में रविवार को हुयी. इसमें रेल यात्रियों की सुरक्षा और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इंटर डिविजन अपराध रोकने की रणनीति बनायी गयी.
सभी मंडल अधिकारी मिल कर करेंगे समाधान
यात्री सुरक्षा बैठक में पांचो मंडल से आये वरीय सुरक्षा अधिकारियों ने अपने यहां की आपराधिक घटनाओं की जानकारी और अपराध के तरीकों को साझा कि या. अपराधियों को पक ड़ने के तरीके पर भी चर्चा हुयी. शातिर अपराधियों की तस्वीर एक-दूसरे को दिये गये. पांचों रेल मंडल के लिए एक व्हाट्सग्रुप बनाया गया. इसमें आपराधिक घटनाएं, अपराध के तरीकों औरअपराधियों के हुलिया का विस्तृत विवरण एक-दूसरे को उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि अपराधियों को पकड़ने में सहूलियत हो.
आरपीएफ के वरीय अधिकारी थे उपस्थित: बैठक में आसनसोल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री गुप्ता, आद्रा रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त अरुण चौरसिया, मालदा रेल मंडल के सीनियर मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके सिंह, धनबाद के एसआरपी एवी मिंज, रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा तथा मुगलसराय रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्रा सहित आरपीएफ तथा जीआरपी के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे.
कानपुर हादसा से सीख लेने पर सहमति
इस बैठक में कानपुर रेल हादसा को लेकर गहन चर्चा हुयी. सनद रहे कि इसमें अलगाववादी शक्तियों की संलिप्तता के तथ्य सामने आये हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. इस टीम में आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस तथा पीडब्ल्यूआइ को साथ में रखा जायेगा. ट्रैक के बगल के गांवों में जाकर ग्रामीणों को समझाया जायेगा कि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़े तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को दें. ताकि इस तरह की घटना पर काबू पाया जा सके. संयुक्त रूप से सभी ट्रैक का निरीक्षण करने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में स्कॉट पार्टी की सजगता पर जोर
बैठक में स्कॉट पार्टी की सजगता पर जोर दिया गया. कहा गया कि ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरी ज्यादा होती है. इस पर रोक के लिए ट्रेन में चलनेवाली स्कॉर्ट पार्टी को चौकन्ना रहना होगा. स्कॉर्ट पार्टी संदिग्ध लोगों से पूछताछ करें. अनधिकृत रूप से ट्रेन में चढ़े लोगों को पक ड़े और ट्रेन में फोटोग्राफी करें. खास कर ट्रेन के खुलने तथा गंतब्य स्टेशनों पर. यदि कोई घटना होती है तो उसके स्थान को लेकर फेंका-फेंकी नहीं करें. स्कॉर्ट पार्टी कोच अटेंडेंट, सफाईकर्मी तथा केटरिंग स्टॉफों पर विशेष नजर रखें. उनका आइडी कार्ड चेक करें और उनका फोटो लें. क्योंकि कई मामलों में इन लोगों की संलिप्तता की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें