कोचिंग साइडिंग में कार्यरत रेल कर्मियों के लिये मांगा सुरक्षित माहौल
Advertisement
इआरएमयू कर्मियों ने किया प्रदर्शन आसनसोल में
कोचिंग साइडिंग में कार्यरत रेल कर्मियों के लिये मांगा सुरक्षित माहौल आसनसोल : कोचिंग साइडिंग में कार्यरत रेल कर्मियों के लिए सुरक्षित माहोल और सेफटी सुरक्षा मानकों के मांग पर इआरएमयू शाखा एक के बैनर तले स्टेशन के कैरेज एंड वैगन कार्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व कर रहे सेंट्रल के उपाध्यक्ष सुधीर […]
आसनसोल : कोचिंग साइडिंग में कार्यरत रेल कर्मियों के लिए सुरक्षित माहोल और सेफटी सुरक्षा मानकों के मांग पर इआरएमयू शाखा एक के बैनर तले स्टेशन के कैरेज एंड वैगन कार्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन किया गया.
नेतृत्व कर रहे सेंट्रल के उपाध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कोचिंग काप्लेक्स में सुरक्षा मानकों का उल्ल्ांघन कर कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है. नियमत: कोचिंग साइडिंग में काम के दौरान ट्रेनों की शंटिंग नहीं की जा सकती है. इस संबंध में प्रबंधन और यूनियन के साथ बैठक में सहमति बनी थी. बोगी के नीचे गंदगी की भरमार रहती है. साइडिंग में वाटर फिल्टर की मांग किये जाने के बाद विभाग इसे देने को लेकर पहल नहीं कर रहा है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच के बीच ड्रेन में
सिमेंटेड स्लैब हटा लिया गया है. स्लैब रहने से बोगी के नीचे मरम्मत के दौरान, ट्रेनों में पानी भरने के दौरान कर्मी के पैर नाली में फंसने की संभावना नहीं रहती है. परंतु स्लैब हटाने के बाद वापस नहीं लगाया गया. एक तरफ रेल बोर्ड का कहना है कि सुरक्षा के साथ कोइ समझौता नहीं किया जायेगा. दूसरी तरफ सुरक्षा का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. इआरएमयू कार्यकर्ताओं ने सीनियर डीएमइ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. अवसर पर इआरएमयू के शाखा सचिव विमान मल्लिक, मनोज प्रसाद, अजीत आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement