27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्य समाज: त्रैवार्षिक अधिवेशन के तहत छात्रों की वैदिक प्रश्नोत्तरी

आसनसोल : आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) तथा आर्य समाज आसनसोल की त्रैवार्षिक अधिवेशन के तीसरे दिन बुधवार को दयानंद विद्यालय के छात्रों के लिए ‘ओइम’, गायत्री मंत्र, वैदिक धर्म, महर्षि दयानंद सरस्वती एवं आर्य समाज आदि विषय पर क्विज आयोजित किया गया. भजन, उपदेश के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. प्रथम सत्र हवन में पूर्णाहुति […]

आसनसोल : आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) तथा आर्य समाज आसनसोल की त्रैवार्षिक अधिवेशन के तीसरे दिन बुधवार को दयानंद विद्यालय के छात्रों के लिए ‘ओइम’, गायत्री मंत्र, वैदिक धर्म, महर्षि दयानंद सरस्वती एवं आर्य समाज आदि विषय पर क्विज आयोजित किया गया.
भजन, उपदेश के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. प्रथम सत्र हवन में पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. तत्पश्चात् आचार्य पुनीत शास्त्री ने भजन की प्रस्तुति दी. दूसरे सत्र मे दयानंद विद्यालय (एचएस) के छात्रो के लिए ओपेन टू ऑल क्विज आयोजित हुयी. इसमें आठ चक्रों में 120 प्रश्न पूछे गये. इस में कक्षा 10 के छात्रो ने 18 अंक हासिल कर जीत दर्ज की. अंतिम सत्र में शैक्षिण तथा वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुयी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दयानंद विद्यालय के 50 बच्चो ने तीन गाने तथा छह नृत्य प्रस्तुत किये. मौके पर रामकृष्ण मिशन के स्वामी भारूपानंद महाराज, उपमेयर तब्बसुम आरा, एडीआइ अजय पाल, आर्य समाज (आसनसोल) सचिव जगदीश प्रसाद केड़िया, दयानंद विद्यालय (एचएस) के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार सिंह, डीएवी (एचएस) के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार सिंह, आर्य कन्या गल्र्स स्कूल (एचएस) की प्रधानाध्यापिका उर्मिला ठाकुर, नथमल शर्मा, अनिल जालान, जगदीश प्रसाद शर्मा, नंद किशोर अग्रवाल, मुकेश कंड, हेंमत कुमार, विभास कुमार पाठक, रंजय कुमार सिंह, बीपी राय, ए बनर्जी, अरूण शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें