Advertisement
नयी विमानन कंपनी ‘जूम एयर’ ने दुर्गापुर से शुरू की सेवा
इसी महीने मिला था परमिट, 15 को नयी दिल्ली-कोलकाता-दुर्गापुर की वाणिज्यिक उड़ान वाणिज्यिक उड़ान 15 फरवरी से शुरू होगी क्षेत्रीय घरेलू उड़ान में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने की संभावना दुर्गापुर : नयी क्षेत्रीय एयरलाइन कंपनी ‘जूम एयर’ ने रविवार को दुर्गापुर से अपनी पहली घरेलू उड़ान सेवा शुरू की. इस लॉन्चिंग के साथ ही यह देश की […]
इसी महीने मिला था परमिट, 15 को नयी दिल्ली-कोलकाता-दुर्गापुर की वाणिज्यिक उड़ान
वाणिज्यिक उड़ान 15 फरवरी से शुरू होगी
क्षेत्रीय घरेलू उड़ान में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने की संभावना
दुर्गापुर : नयी क्षेत्रीय एयरलाइन कंपनी ‘जूम एयर’ ने रविवार को दुर्गापुर से अपनी पहली घरेलू उड़ान सेवा शुरू की. इस लॉन्चिंग के साथ ही यह देश की 12वीं घरेलू एयरलाइन बन गयी है. हालांकि कंपनी की वाणिज्यिक उड़ान 15 फरवरी से होगी. पहली काॅमर्शियल फ्लाइट नयी दिल्ली से उड़ान भरकर कोलकाता होते हुए दुर्गापुर पहुंचेगी.
जूम एयर को जेक्सस एयर सर्विसेज ने प्रमोट किया है, जो एक प्रोफेशनल एयरलाइन ग्रुप है. यह रीजनल कंपनी नयी दिल्ली से अमृतसर, सूरत और भावनगर तक भी फ्लाइट शुरू करेगी. एयरलाइन के फ्लीट में थ्री ड्राई-लीज्ड सीआरजे 200 एलआर विमान हैं. जूम एयर की घरेलू उड़ान की लॉन्चिंग के साथ ही इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ना तय है. हालांकि फिलहाल इस कंपनी की घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक में 1.2% हिस्सेदारी है. जूम एयर को डीसीजीएस से फरवरी की शुरुआत में शेड्यूल्ड ऑपरेटर परमिट मिला था. मौजूदा समय में एयर कोस्टा, ट्रयूजेट, अलायंस एयर और एयर कार्निवाल रीजनल करियर हैं.
इनके अलावा एयर इंडिया, जेट एयरवेज, विस्तारा, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर और एयरएशिया समेत कई घरेलू विमानन कंपनी हैं.
कंपनी को 18 से 20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद
जूम एयर के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ कौस्तुभ मोहन धर ने कहा: हमें 18-20 फीसदी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है. पिछले दिनों हमें विजयवाड़ा, तिरुपति, रांची और चंडीगढ़ जैसे रूट पर काफी एयर ट्रैफिक देखने को मिला है. इसके लिए यही जरूरी है कि हम रेग्यूलर और किफायती एयर सर्विस मुहैया कराते रहें.
बेड़े में 5 एयरक्राफ्ट शामिल करेगी एयरलाइन
एयरलाइन का मकसद अप्रैल तक अपने बेड़े में 5 एयरक्राफ्ट जोड़ने का है. जूम एयर की योजना तिरुपति, विजयवाड़ा, मुंबई, शिलांग, एजवल, पासीघाट और जीरो (अरुणाचल प्रदेश) समेत इलाहाबाद, गोरखपुर और भोपाल में अपनी घरेलू उड़ान शुरू करने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement