17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय खान मजदूर सम्मेलन दो से गोदावरी में

आसनसोल : द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय खान मजदूर सम्मेलन आगामी दो फरवरी से पांच फरवरी तक तेलांगना राज्य के सिंगरौनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड के गोदावरी खदान इलाके में होगा. इसमें आसनसोल कोयलांचल में सक्रिय विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इसीएल (आसनसोल-दुर्गापुर) ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन की संयुक्त सचिव सुदीप्ता पाल ने कहा कि मुख्य आयोजकों […]

आसनसोल : द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय खान मजदूर सम्मेलन आगामी दो फरवरी से पांच फरवरी तक तेलांगना राज्य के सिंगरौनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड के गोदावरी खदान इलाके में होगा. इसमें आसनसोल कोयलांचल में सक्रिय विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इसीएल (आसनसोल-दुर्गापुर) ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन की संयुक्त सचिव सुदीप्ता पाल ने कहा कि मुख्य आयोजकों में एससीसीडब्ल्यूयू, जीएलबीकेएस (इफ्टू) , एमएसएस (धनबाद), एसजीएलबीकेएस (एफ्टू), टीयूसीआइ, एनटीयूआइ, एससीसीडब्ल्यूयू, इसीएलटीएसएयू, एइसीएलसीडब्ल्यूइयू, एलजेडसीएमएमयू तथा एमडीएलएफ शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ष 2013 में पेरू (दक्षिण अमेरिका) में संपन्न हुआ था. दूसरे सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के खदान क्षेत्रों में सक्रिय यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
पहले सम्मेलन में कोयला, तांबा, चांदी, जिंक , सोना, प्लेटिनम खदानों में कार्यरत यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. पहले सम्मेलन का लक्ष्य दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत यूनियनों के संघर्षो के बीच समन्वय स्थापित करना था. दूसरे सम्मेलन का लक्ष्य इस समन्वय को ठोस कार्यक्रम के आधार पर इसे और मजबूत करना है.
सुश्री पाल ने कहा कि दुनिया के हजारों खदानों में दो करोड़ से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं. खनन उद्योग में नियमित मजदूरों के स्थान पर अस्थायी, ठेकेदार मजदूरों को रख कर उत्पादन पर खर्च कम किया जा रहा है. कोयला उद्योग में ओपेन कास्ट खदानों में तेजी से वृद्धि हुयी है.
जिससे न केवल स्थानीय लोग विस्थापित हुए हैं, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ फ्रैकिंग से मिथेन गैस के उत्पादन से अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन व अन्य यूरोपीय देशों में सैकड़ों भूमिगत खदाने बंद हुयी हैं. इसके कारण मजदूरों की ले ऑफ तथा छंटनी हुयी है. इस समय जरूरी है कि इनके खिलाफ संचालित हो रहे संघर्षो को एकजुट कर आपसी समन्वय तथा सहयोग स्थापित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें