22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्दू युवा पीढ़ी में पुस्तकों के प्रति बढ़ रही है रुचि

पुस्तक मेला में लगे स्टॉलों में बढ़ती बिक्री से संचालकों में उल्लास फूल प्रदर्शनी नहीं लगने के कारण मेले परिसर में दिख रहा सूनापन आसनसोल : आसनसोल पोलो ग्रांउड स्थित पुस्तक मेले में बुधवार तक 25 हजार पुस्तक प्रेमी आये.निशांत बुक डिपो के मुहम्मद फारूखी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष […]

पुस्तक मेला में लगे स्टॉलों में बढ़ती बिक्री से संचालकों में उल्लास
फूल प्रदर्शनी नहीं लगने के कारण मेले परिसर में दिख रहा सूनापन
आसनसोल : आसनसोल पोलो ग्रांउड स्थित पुस्तक मेले में बुधवार तक 25 हजार पुस्तक प्रेमी आये.निशांत बुक डिपो के मुहम्मद फारूखी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उर्दू के छात्र की संख्या में बढोत्तरी हुयी. मेले में उर्दू के कई प्रकार की पुस्तक उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि उर्दू भाषी युवाओ में शिक्षा के प्रति अभिरूचि बढ़ी है. साथ ही देज पब्लिकेशन में बंगला साहित्य से जुड़ी पुस्तको की मांग है. कुछ लोगो को मनपसंद पुस्तके नहीं मिलने के कारण निराश भी लौटना पड़ रहा है. कोलकात्ता बुक डिपो में नयी पुरानी पुस्तक ों को काउंटर पर रखा गया है. जिसमें कुछ जरूरतमंद आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्रों के लायक पुस्तके मिल जा रही है.
मेला आयोजक संस्था युवा शिल्पी संसद के सचिव मौली नाथ गुप्ता ने कहा कि बुधवार को पांच हजार टिकटो की बिक्री दर्ज की गयी है. इससे साथ पिछले वर्ष की तुलना में पुस्तक मेले में बढत है. आसनसेाल में पुस्तक प्रेमियो की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. पुस्तक मेले में पुष्प प्रदर्शनी नहीं आ सकी. लेकिन पुस्तक प्रेमियेा की भीड़ का इसका कोई असर दिखायी नहीं दिया है. आसनसोल पुस्तक मेला पूरी तरह से पुस्तक प्रेमियो के लिए आदर्श स्थान रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें