पांच राज्यों में होने वाले विस चुनाव में टूट जायेगा पीएम का वहम
दुर्गापुर : नोटबंदी तथा सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व तापस पाल की िगरफ्तारी के प्रतिवाद में महकमा अदालत के समक्ष तृणमूल कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को संबोिधत करते हुये तृणमूल नेता उत्तम मुखर्जी ने कहा िक पीएम की नोटबंदी से कइयों की अकाल मृत्यु हो गई. लेकिन तानाशाह प्रधानमंत्री ने उनके प्रति संवेदना तक नहीं व्यक्त की. उनको लगता है कि जनता उनके साथ है. लेिकन आने वाले पांच राज्यों के िवधानसभा चुनाव में उनका यह वहम टूट जायेगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी बदले की राजनीति कर रहे हैं. सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. खुद के नेताओं, मंत्रियों का बचाव करते हुये तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को झूठे मामले में िगरफ्तार कराया जा रहा है. लेकिन मां-माटी-मानुष की सरकार सीबीआई से भयभीत होने वाली नहीं है. दीदी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है. इस अवसर ब्लॉक और वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे.
पीएम के इशारे पर सांसदों की िगरफ्तार
पानागढ़. नोटबंदी तथा तृणमूल सांसदों की िगरफ्तारी के प्रतिवाद में तृणमूल कर्मियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा. बर्दवान कर्जन गेट के पास आंदोलनकािरयों के बीच राज्य मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी पहुंचे. उन्होंने धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद कर्मियों व समर्थकों को संबोधित करते हुये कहा िक तृणमूल पूरे देश में जिस तरह से मोदी की नोटबंदी का खिलाफत कर रही है, उससे नाराज होकर मोदी के इशारे पर सीबीआई पार्टी के सांसदों को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है. लेकिन मां-माटी-मानुष इससे डरने वाली नहीं है. प्रतिवाद जारी रहेगा. नोटबंदी के कारण देश का जीडीपी कम हो गया है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी भारत का संविधान ही नहीं जानते हैं. उन्हें संविधान पढ़ने की जरूरत है. धरना-प्रदर्शन का आज अंतिम दिन था. इस दौरान अन्य नेताओं ने भी अपने वक्तव्य रखें.
टीएमसीपी ने िकया सड़क जाम
अंडाल. खांद्रा कॉलेज के सामने 12 बजे टीएमसीपी ने सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय एवं तापस पाल की िगरफ्तारी के प्रतिवाद में अंडाल-उखड़ा सड़क मार्ग को दस मिनट तक जाम कर िदया. इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. बाद में खान्द्रा कॉलेज से खांद्रा गांव तक रैली िनकाली गई. मौके पर बर्दवान जिला औद्योगिक टीएमसीपी के सभापति कौिशक मंडल ने कहा िक आम लोगों मोदी के इस फैसले के कारण खुद की जमा की गई धनरािश िनकालने में असुिवधा हो रही है. मोदी सरकार िहटलरशाही कर रही है. मौके पर खांद्रा कॉलेज के सचिव मृणाल मंडल, अंडाल ब्लॉक छात्र परिषद के सभापति सुजीत कुंडू, कॉलेज के पूर्व सचिव पार्थ देवासी आिद उपस्थित थे.
सीबीआइ का भय दिखाने से लाभ नहीं
बांकुड़ा. सीबीआई का भय दिखाने से कोई लाभ नहीं है. एक समय आयेगा जब मोदी का अस्तित्व मिट जायेगा लेिकन मां-माटी-मानुष का अस्तित्व बरकरार रहेगा. यह बात प्रदेश तृणमूल महिला कांग्रेस की सभानेत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बांकुड़ा रवीन्द्रभवन में िजला तृणमूल महिला कांग्रेस की विरोध सभा के दौरान कही. उन्होंने कहा िक जिन्होंने प्रधानमंत्री के साथ हाथ मिलाया है, उन्हें ही ऋण दिया जायेगा. आरबीआई तोता के रूप में परिणत हो गया है. सीबीआई बार-बार आ रही है एवं भय दिखाकर जा रही है. उन्होंने कहा िक सीबीआई खाये छोला एवं मोदी गावे गान. मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का कंठ रोध किया जा रहा है. सभानेत्री ने कहा िक अन्याय सहन नहीं किया जायेगा. इसका विरोध करना होगा.
लोकसभा चुनाव के पहले मोदी ने स्विस बैंक से कालाधान वापस लाने तथा गरीबों के खाते मे पंद्रह लाख रुपये डालने का दावा िकया था. लेिकन उसके िलये कोई स्टेप नहीं िलया गया. नोटबंदी की आड़ में कालाधन का हिसाब भी नहीं िदया गया. नोटबंदी ने गरीबों के सामने कई समस्याएं खड़ी कर दीं. उन्होंने कहा िक भाजपा नेता राज्य सरकार के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक िटप्पणी कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री को मानसिक रोगी कहकर महिला समाज का अपमान िकया है. राजनीतिक मुकाबला होना चािहये. िदग्गज नेताओं द्वारा लूज टाकिंग शोभा नहीं देती. मौके पर जिला अध्यक्ष पिउ सेनगुप्ता, तृणमूल के जिला अध्यक्ष अरूप खान, मिनाति िमश्र, अलोका सेन मजुमदार एवं सैकड़ों की तादाद में जिले के िवभिन्न छोर से महिलाएं शामिल हुईं.
नोटबंदी के खिलाफ जिलाशासक को ज्ञापन
बांकुड़ा. बांकुड़ा जिला कांग्रेस ने धर्मशाला इलाके में नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन िकया. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाशासक को ज्ञापन सौंपा. मौके पर जिला अध्यक्ष नीलमाधव गुप्त, जिला महासचिव पवन सलामपुरिया, महिला सभानेत्री राधारानी बनर्जी एवं अन्य जिला नेता उपस्थित थे.
रघुनाथपुर में िनकाली िवरोध रैली
आद्रा. रघुनाथपुर अनुमंडल तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी तथा सांसदों की गिरफ्तारी के प्रतिवाद में बुधवार को रघुनाथपुर शहर में विरोध रैली निकाली. नये बस अड्डे के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर छह घंटे तक धरना पर बैठे. इस दौरान रघुनाथपुर के विधायक पूर्णचंद्र बाउरी, काशीपुर के विधायक सपन कुमार बेलथोड़िया, पाड़ा के विधायक उमापद बाउरी समेत अनुमंडल के छह प्रखंडों के अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में नौ हजार तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. तृणमूल नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की नोटबंदी पूरी तरह से फ्लाप रही. नोटबंदी का सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिवाद िकया. इससे नाराज होकर मोदी सरकार ने गैर कानूनी तरीके से दो सांसदों को गिरफ्तार कर िलया. तृणमूल लगातार इसका विरोध करेगी.