दुर्गापुर : फरीदपुर फांड़ी अंतर्गत बेनाचिति सुभाष पल्ली में शुक्र वार को सिंडिकेट का विरोध करने पर स्थानीय सुभाष चंद्र स्पोटिर्ंग क्लब के सदस्य तपन सिंह को स्थानीय क्लब के कथित सदस्यों ने बर्बर पिटाई की तथा हवाई फायरिंग की. खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे. स्थिति की जांच पड़ताल की. घायल तपन सिंह ने 12 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. श्री सिंह ने बताया कि स्थानीय क्लब के कुछ लोग इलाके मे सिंडिकेट राज चला रहे है.
उन लोगो का कहना है कि किसी भी निर्माण के लिए ईंट, बालू, सिमेंट तथा रॉड की सप्लाई उन्हीं लोगों से लेनी होगी. बाहरी लोगो की सप्लाई करना नहीं चलेगा, उन्होंने इसका विरोध किया. उनका तर्क था कि ग्राहक को जहां सस्ता मिलेगा, वहीं से खरीदारी करेगा. इसके बाद उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब आसपास के लोग जमा होने लगे तो हमलावर फायरिंग कर भाग निकले. फायरिंग में वे बाल-बाल बचे. उन्होंने कहा कि फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी गयी है.