22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों, पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ा सैलाब

आसनसोल. वर्ष 2016 की विदाई तथा वर्ष 2017 के स्वागत को आसनसोल शहर तथा महकमा में नागरिकों व सैलानियों ने पूरे उल्लास से मनाया. पहले ही दिन रविवार की छुट्टी होने के कारण इसका उल्लास दोगुणा था. रात्रि बारह बजते ही जम कर आतिशबाजी की गयी. सुबह होते ही सी घर से निकल पड़े. युवकों […]

आसनसोल. वर्ष 2016 की विदाई तथा वर्ष 2017 के स्वागत को आसनसोल शहर तथा महकमा में नागरिकों व सैलानियों ने पूरे उल्लास से मनाया. पहले ही दिन रविवार की छुट्टी होने के कारण इसका उल्लास दोगुणा था. रात्रि बारह बजते ही जम कर आतिशबाजी की गयी. सुबह होते ही सी घर से निकल पड़े. युवकों व युवतियों की टोली डीजे के साथ जहां पिकनिक स्पॉटों की ओर रवाना हुयी थी, वहीं अन्य ने धार्मिक स्थलों का प्रोग्राम बनाया. सी मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की तथा नये वर्ष के मंगलमय होने की कामना की. वहीं पिकनिक स्पॉटों पर युवकों की टोली मदमस्त होकर माचती गाती रही. बराकर नदी, दामोदर नदी तथा अजय नदी के किनारे का दृश्य पूरी तरह से विहंगम तथा मस्त कर देने वाला था.
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने नववर्ष की शुरूआत मां घाघरबुडी मंदिर में पूजा कर की. उनके साथ पत्नी चैताली तिवारी तथा बेटी पल्लवी तिवारी ी थी. इस मंदिर में पूरे दिन पूजा अर्चना चलती रही. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं की ीड़ की सांवना को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की गयी थी. उन्हें पंक्तिबद्ध करन ेके लिए बांसों का घेरा बनाया गया था. सैकड़ों की संख्या में दुकाने लगी थी. मेला का दृश्य बना हुआ था. सुरक्षा कारणों से मंदिर के पीछे नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गयी थी. पुलिस बल की ी तैनाती की गयी थी. इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी किनारे गये. नदी के पास पिकनिक स्थल नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं ने नदी के पार जाकर खाली ुड़े स्थलों और फुटबॉल मैदान में पिकनिक मनाया.
यही स्थिति चंदचूड़ मंदिर की ी थी. हजारों की संख्या में स्त्री-पुरूष व बच्चों का जमावड़ा हुआ था. मंदिर परिसर के बाहर मेला लगा हुआ था. आसपास के इलाकों में परिवारों ने पिकनिक मनायी. यहां ी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दोपहर तक मंदिर में पूजा होती रही.
बर्नपुर टाउन पूजा, गोराई रोड काली बाडी, हॉटन रोड़ स्थित दक्षिणा काली मंदिर, डिपू पाडा स्थित दक्षिणा काली मंदिर आदि स्थानों में श्रद्धालुओं ने नववर्ष पर पूजा अर्चना की. नववर्ष की मंगल कामना के साथ लोगो ने दिन की शुरूआत की.
आसनसोल के विािन्न पिकनिक स्पॉटों खास कर विािन्न पार्को में पिकनिक पार्टियों का हुजूम उमड़ पड़ा था. इन पार्को में कोई ी स्थल खाली नहीं रह गया था. हर तरफ डीजे की धुन पर पिकनिक पार्टियां आनंद ले रही थी. उचक्कों तथा हुड़दंगियों को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी.
रूपनारायणपुर इलाके से पांच सौ लीटर अवैध शराब जब्त: रूपनारायणपुर. एक जनवरी को पिकनिक में शराब बंदी के मद्देनजर सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने अपने क्षेत्न के विािन्न स्थलों पर छापेमारी कर पांच सौ लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त किया तथा इस मामले में चार बिक्रेताओं को गिरफ्तार किया.
नामोकेशिया, जीतपुर, पीठाकियारी, उत्तररामपुर, अल्लाडीह, चितालडांगा, धंगुडी आदि इलाकों में छापेमारी की गयी. जीतपुर में एक कपडा दुकान व मोदीखाना, चितालडांगा में मोदीखाना सहित चाय और पान दुकानों पर छापामारी कर अवैध देशी और विदेशी शराब जब्त किया गया. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में चालान किया गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनीमित्न दास ने बताया कि इलाके के सी पिकनिक स्पॉटों पर शराबबंदी रविवार को पूर्ण रूप से प्रावी रही. पिकनिक के लिए आने वाले लोगों को इन दुकानों से शराब उपलब्ध कराने की सूचना पर छापामारी हुयी और ारी मात्ना में शराब जब्त की गयी.
नेहरू पार्क में सैलानियों की भीड़ उमड़ी
बर्नपुर. कालाझरिया स्थित नेहरू पार्क में रविवार को पिकनिक मनाने आये सैलानियों की भारी भीड़ जुटी. पार्क संचालक के स्तर से प्लॉटों की व्यवस्था की गयी थी. पार्क में मनोरंजन की कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. पिकनिक मनानेवाली पार्टियों ने इनका जम कर आनंद लिया. सैकड़ों की संख्या में लोग सिर्फ पार्क का आनंद लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने पार्क के बीच में बने तालाबमें नौकायन का मजा लिया. तालाब में बड़ी-बड़ी घासों में छिपी मछलियों की हरकतें आनंद को अधिक बढ़ा रही थी. झूला, सी-सॉ, स्लाइडर आदि पर बच्चो ने जमकर आनंद लिया. देर शाम तक सैलानियों की भीड़ पार्क में जमी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें