Advertisement
रूपनारायणपुर : केकेएससी में गुटबाजी तेज, कोलियरी सचिव की पिटाई
अपने ही शाखा अध्यक्ष पर हमला कराने का लगाया आरोप पीड़ित ने डाबर कोलियरी में पूरे दिन उत्पादन रहा ठप, आरोप-प्रत्यारोप है जारी रूपनारायणपुर. इसीएल के सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) के कोलियरी सचिव असीम कुमार नाग पर कोलियरी के अध्यक्ष दिनेश लाल श्रीवास्तव गुट के समर्थकों ने रविवार […]
अपने ही शाखा अध्यक्ष पर हमला कराने का लगाया आरोप पीड़ित ने
डाबर कोलियरी में पूरे दिन उत्पादन रहा ठप, आरोप-प्रत्यारोप है जारी
रूपनारायणपुर. इसीएल के सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) के कोलियरी सचिव असीम कुमार नाग पर कोलियरी के अध्यक्ष दिनेश लाल श्रीवास्तव गुट के समर्थकों ने रविवार को हाजिरी घर के समक्ष हमला किया.
श्री नाग ने बताया कि अध्यक्ष गुट ने रविवार को श्रमिकों को हाजिरी बनाने से रोक दिया था. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी. सेकेण्ड शिफ्ट में जब वे हाजिरी बनाकर निकले तो अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव की उपस्तिथि में उनके समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया.
जिसकी जानकारी उन्होंने यूनियन नेतृत्व को दी है. इधर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि असीम नाग पर कोई हमला नहीं हुआ. अधिकारी अरिबन्द कुमार ने श्रमिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इसके खिलाफ श्रमिकों ने रविवार को हाजिरी नहीं बनायी और माइंस बंद रही. तृणमूल के जिला सांगठनिक सचिव सह आइएटीटीयूसी नेता पप्पू उपाध्याय ने कहा कि पार्टी किसी प्रकार के बंद का समर्थन नहीं करती है. डाबर कोलियरी की घटना की जांच की जायेगी और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. उत्पादन के लिए चल रहे प्रयास में एक दिन की बंदी से प्रबंधन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.
क्या है घटना
प्रबंधन के अनुसार बेगुनिया इंक्लाइन से अस्थायी तबादला पर आये श्रमिक नबगोपाल रु ईदास डोजर फीटर हेल्पर का कार्य करते थे. दो दिन पूर्व ड्रिल फीटर हेल्पर के कार्य में उन्हें लगाया गया. उन्होंने कार्य करने से इंकार कर दिया. संडे को श्री रु ईदास की हाजिरी रोक दी गयी. जिसके उपरांत कुछ लोगों ने आकर सुबह आठ बजे के बाद खदान में कार्य बंद करा दिया और सेकेण्ड शिफ्ट में खान में कार्य करने वाले 36 श्रमिकों को हाजिरी नहीं बनाने दी. जिससे पूरे दिन उत्पादन बंद रहा.
अपनी ही यूनियन के सचिव पर हमला
केकेएससी डाबर कोलियरी के सचिव श्री नाग ने बताया कि रविवार को सेकेण्ड शिफ्ट में निर्धारित समय दो बजे उन्होंने हाज़िरी घर में जाकर हाजिरी दर्ज किया. यूनियन अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में नशे में धुत कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और हाजिरी काटने के लिए दवाब बनाया. इंकार करने पर उनलोगों ने कॉलर पकड़ कर उनके साथ धक्का मुक्की की.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015- 16 में उन्हें पूरे इसीएल का बेस्ट शॉवेल ऑपरेटर का खिताब मिला है. उनकी लोकप्रियता से बौखलाकर श्री श्रीवास्तव ने उन्हें अपमानित करने का कार्य किया. अबैध तरीके से खदान बंद करने और उनपर हमला करने की शिकायत उन्होंने यूनियन नेतृत्व से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement