Advertisement
खान दुर्घटना की हो कोर्ट इन्क्वायरी
आसनसोल. कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के महासचिव सह जेबीसीसीआइ सदस्य आरसी सिंह तथा कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) के महासचिव सह जेबीसीसीआइ सदस्य एसके पांडेय ने इस खान दुर्घटना की कोर्ट इन्क्वायरी कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही टड्र यूनियन नेताओं की टीम ने इस खदान का निरीक्षण किया था […]
आसनसोल. कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के महासचिव सह जेबीसीसीआइ सदस्य आरसी सिंह तथा कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) के महासचिव सह जेबीसीसीआइ सदस्य एसके पांडेय ने इस खान दुर्घटना की कोर्ट इन्क्वायरी कराने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही टड्र यूनियन नेताओं की टीम ने इस खदान का निरीक्षण किया था तथा माइनिंग के दौरान बेंच न बनाये जाने पर आपत्ति जतायी थी. इस पर अधिकारियों का ध्यान भी आकृष्ट कराया था. लेकिन अधिक से अधिक उत्पादन के लिए शुरक्षा की अनदेखी की जा रही है. कई खदानों की यह स्थिति हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट इन्क्वायरी में दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में शहीद होनेवाले श्रमिकों को हाल में हुए निर्णय के अनुसार मुआवजा तथा आश्रित को नौकरी मिलनी चाहिए.
पूर्व जोनल निदेशक करेंगे इसकी जांच
इधर डीजीएमएस सीतारामपुर पूर्वी जोन के निदेशक उत्पल साहा ने घटना का कारण लापरवाही बताया. उन्होंने कहा कि सामान्यत: इस तरह के स्तूप को ऊपर से नीचे की ओर बेंच स्कुइन्से बेंच करके काटा जाता है. संभवत बेंच न बनाने के कारण घटना घटी है. इसकी तकनीकी जांच की जायेगी. जब तक जांच नहीं होती, तबतक सही कारण बताना संभव नहीं होगा. इसके लिए उनके नेतृत्व में जांच दल गठित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement